BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

आदर्श विहार रेजिडेन्ट्स वेलफेयर सोसाइटी रजि0 अफोर्डेबल फ्लैट चाई फाई, ग्रेटर नोएडा ने बुनियादी सुविधाओं और विकास किए जाने की मांग की

 





ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यापालक अधिकारी के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा

 



विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

आदर्श विहार रेजिडेन्ट्स वेलफेयर सोसाइटी रजि0 अफोर्डेबल फ्लैट चाई फाई, ग्रेटर नोएडा ने बुनियादी सुविधाओं और विकास किए जाने की मांग को लेकर ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यापालक अधिकारी के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण मुख्य कार्यापालक अधिकारी नरेंद्र भूषण को अवगत कराया गया है कि ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा लाई गई स्कीम बी.एच.एस.- 11, सेक्टर. चाई फाई अफोर्डेबल फ्लैट मे 350 परिवार रह रहे है। हम लोगों ने जीवन की सारी कमाई और बैंक से ऋण लेकर भी फ्लैट पाने के लिए लगा दिए है। किंतु ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा दी जा रही सुविधा से सभी सोसायटीवासी वंचित हैं। कारण यह है कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी व ठेकेदारों ने इतने गंदे मैटेरियल प्रयोग किए हैं कि बिल्डिंग 5 वर्ष मे ही जर्जरावस्था में हो गई है और शाहबेरी की तरह ये फ्लैट  कभी भी धाराशायी हो सकते हैं। इससे जान व माल का नुकसान भी हो सकता है। ज्ञापन में मुख्य कार्यापालक अधिकारी को यह भी अवगत कराया गया है कि पिछले 1.5 वर्षों से अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया जा रहा है कि टेंडर छूट रहा हैं, करा देते हैं। आदर्श विहार रेजिडेन्ट्स वेलफेयर सोसाइटी रजि0 अफोर्डेबल फ्लैट चाई फाई, ग्रेटर नोएडा ने ज्ञापन में मुख्य कार्यापालक अधिकारी से भ्रष्ट अधिकारी व ठेकेदारो पर तंज कसते हुए निम्नलिखित कार्य को नवीनीकरण कराने की मांग की हैं। इनमें 1ः- सड़कों का बदहाल स्थितिए सड़क चलने योग्य नहीं है। 2ः- नाली ढलान में नहीं है। नाली का फर्श कच्ची है जिससे जमीन से बिल्डिंग में सीलन चढ़ रही है। 3ः- चैंबर उचित रुप से नहीं बने हैं सीवर में गन्दा पानी जाने के बजाय बिल्डिंग की में जाता है। 4ः- बिल्डिंग का रंग रोशन व मरम्मत की जाए ,ताकि बिल्डिंग की तय अवधि बनी रहे।