BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

आई0टी0एस0 इंजिनियरिंग कॉलेज मेंं शोध पत्र लेखन पर चर्चा

 



विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

आर एण्ड डी सेल आई0टी0एस0 इंजिनियरिंग कॉलेज ग्रेटर नोएडा ने रिसर्च पब्लिकेशन टू हाईक्वालिटी पीयर रिव्यू जर्नल लिखने के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डा0 आशीष खन्ना एपी मेट दिल्ली ने शोध कार्य के वर्तमान परिदृश्य पर श्रोताओं को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि शोध पत्र लिखने के लिए विभिन्न पुस्तकों और शोध लेखों को बड़े ही ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए। उन्हांने  शोध के उद्धेश्यों को तय करने से पहले एक विशिष्ट शोध क्षेत्र की साहित्य समीक्षा पर भी जोर दिया। इसके साथ उन्होंने कॉपी राइट ट्रांसफर और सेल्फ-प्लेगिज्म की जानकारी भी प्रतिभागियों को दी तथा शोध पत्र के प्रकार और शोध पत्र प्रकाशित करने के लिए सम्मेलनों और पत्रिकाओं का चयन करने के तरीकों के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने एससीआई, एससीआईई, ईएससीआई, एसएससीआई, एएचसीआई पत्रिकाओं तथा विज्ञान पत्रिकाओं के बीच के अंतर, शोध लेखन के शीर्षक और सार के महत्व के बारे में विस्तार से सभी प्रतिभागियों को समझाया। कार्यक्रम के अंत में ईसीई विभागाध्यक्ष डा0 मोनिका जैन ने बताया कि इस बेविनार में देश विदेश के लगभग 135 प्रतिभागियों के साथ कॉलेज के सभी शिक्षकां ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्धेश्य प्रतिभागियों को शोध पत्र लेखन पद्धति और विभिन्न प्लेटफार्म पर उपलब्ध पत्रिकाओं के बारे में जानकारी देना था।