विजन लाइव/दनकौर
भारतीय जनता पार्टी दनकौर मंडल की एक बैठक बीपीबीडी इंटरनेशनल एकेडमी में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भाटी ने की और संचालन अमित नागर ने किया।ं मुख्य अतिथि के तौर पर जिला प्रभारी स्नातक गजेंद्र मावी ने सभी कार्यकर्ताओं से एमएलसी शिक्षक व एमएलसी स्नातक चुनावों पर चर्चा की और सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर अपने एमएलसी प्रत्याशी को भारी मतों से जिताएं। इस मौके पर जिला संयोजक मुकेश नागर, जेवर विधानसभा प्रभारी अजीत मुखिया,मंडल उपाध्यक्ष संदीप गर्ग, हरिदत्त शर्मा, मंडल मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा, राजेंद्र योगी, जिला मंत्री युवा मोर्चा अखिलेश नागर, अजीत चौहान,मंडल महामंत्री अमित नागर समेत पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।