BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

करप्शन फ्री इंडिया में रविंद्र प्रताप सिंह जनपद हापुड़ के जिला प्रवक्ता बने

 


जनपद हापुड़ के गांव.गांव जाकर ग्रामीणों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया जाएगाः चौधरी प्रवीण भारतीय

 


विजन लाइव/हापुड़

 जनपद हापुड़ क्षेत्र के गांव निजामपुर में करप्शन फ्री इंडिया की एक संगठन बैठक संपन्न हुई। बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बलराज हूंण ने निजामपुर निवासी रविंद्र प्रताप सिंह को जिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी। करप्शन फ्री इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष बलराज हूंण ने कहा कि अब जनपद हापुड़ के विभिन्न विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ जल्द ही जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि निजामपुर निवासी रविंद्र प्रताप को जनपद हापुड़ का जिला प्रवक्ता नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि रविंद्र प्रताप सिंह पिछले कई सालों से संगठन से जुड़कर सक्रिय कार्यकर्ता की भूमिका में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि संगठन के बैनर तले सैकड़ों युवाओं को जोड़कर भ्रष्टाचार एवं भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जल्द ही मुहिम छेड़ी जाएगी। उन्होंने बताया कि किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही जनपद हापुड़ के गांव.गांव जाकर ग्रामीणों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया जाएगा। वही नवनिर्वाचित जिला प्रवक्ता रविंद्र प्रताप सिंह ने संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी संगठन ने मुझे दी है उसको पूर्णता ईमानदारी निष्ठा के साथ निभाऊंगा और संगठन को मजबूत करूंगा।