BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

बादलपुर, एनटीपीसी, रोजा जलालपुर, कलौंदा, घोड़ी बछेडा, सूरजपुर आदि स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एम.एल.सी. शिक्षक एवं स्नातक के चुनाव के लिए वोट मांगे

 


एम.एल.सी. शिक्षक एवं स्नातक के चुनाव का बिगुल बज चुका है, कार्यकर्ता प्रत्याशियों को जिताने के लिए वोटो के प्रचार में जुट जाएंः विजय भाटी

 


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

 गौतमबुद्धनगर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बादलपुर, एनटीपीसी, रोजा जलालपुर, कलौंदा, घोड़ी बछेडा, सूरजपुर आदि स्थानों पर वोटर लिस्ट के साथ जनसंपर्क कर वोट मांगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प0 कर्मवीर आर्य ने बताया कि  मेरठ सहारनपुर एम.एल.सी. शिक्षक व स्नातक चुनाव को लेकर एक बैठक मेरठ में 8 नवंबर को प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल करेंगे। मेरठ में होने वाली बैठक की तैयारियों को आज एक बैठक केसव माधव कॉलेज धूममानिकपुर में आयोजित की गई। बैठक को संबोबधित करते हुए जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने कहा कि एम.एल.सी. शिक्षक एवं स्नातक के चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए शिक्षक व स्नातक वोटो के प्रचार में जुट जाएं। जनता को सरकार की उपलब्धि एवं पार्टी की रीति नीति से अवगत कराएं। उधर एम.एल.सी. शिक्षक चुनाव के जिला संयोजक दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने रोज़ा जलालपुर के स्कूलों में संपर्क करके वोट मांगे। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज व मनोज गर्ग, धर्मेंद्र कोरी, मुकेश नागर, सुनील भाटी, सेवानन्द शर्मा, अविनाश शर्मा, गजेंद्र मावी, देवा भाटी, पवन नागर, जिला मीडिया प्रभारी पं0 कर्मवीर आर्य, पवन रावल, विचित्र तोमर, सुरेन्द्र प्रधान, जिला मंत्री प0 सत्यपाल शर्मा, गुरुदेव भाटी, सांसद प्रतिनिधि बलराज भाटी, प्रदीप मंगल, चंद्रमणि भारद्वाज, प्रेम प्रधान, यतेंद्र नागर, मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, रवि भदौरिया, सोमेश गुप्ता, मनोज भाटी, संजय भाटी, राजेंद्र भाटी आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।