BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

26 नवंबर संविधान दिवस पर शिविर लगाकर छात्रो एवं जनसामान्य को जागरूक किया

 


कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशील कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर द्वारा की गई

 



विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं श्री विशेष शर्मा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतबुद्वनगर के दिशा.निर्देशन में दिनांक 26 नवम्बर  संविधान दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता/जागरुकता शिविर का आयोजन ग्राम थोरा स्थित श्रीराम इण्टर कालेज जेवर जनपद गौतमबुद्वनगर के प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशील कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर द्वारा की गई। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से संविधान दिवस के संवंध में मंचासीन के साथ साथ कॉलेज की छात्राओ द्वारा भी  जानकारी उपलबध कराई गई तथा संविधान की उद्देशिका का पाठन भी किया गया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ  द्वारा जनसामान्य के हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं ;निःशुल्क कानूनी सहायताए मीडिएशन द्वारा आपसी समझौते से मामलों का निस्तारण, लोक अदालत द्वारा वादों का निस्तारण, मौलिक अधिकार एव कर्तव्य आदि विषयों पर वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला गया तथा इसके साथ बच्चों को शिक्षित करने एंव बच्चों में अच्छे संस्कार देने पर जोर दिया गया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवकता नरेश चन्द गुप्ता, किशन लाल पाराशर  तथा बालेन्द्र भूषण वर्मा नायब  तहसीलदार जेवर,  हरिओम अध्यक्ष पंचशील एन.जी.ओ. तथा श्रीमती अमृता महिला शक्ति मंच एवं जेवर क्षेत्र के  पुलिस अधिकारी व हरेन्दर पीएलवी तथा कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रीराम एवं कालेज स्टॉफ के साथ छात्र छात्राए उपस्थित रहीं।