BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

भारतीय किसान यूनियन अखंड का प्रतिनिधिमंडल किसानों की समस्याआेंं को लेकर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के ए.सी.ई.ओ. से मिला

 


फैक्ट्रियांं, हॉस्पिटल एवं स्कूल कॉलेज आदि संस्थानों में क्षेत्रीय युवाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण नीति के अनुसार रोजगार मुहैया कराया जाएः चौधरी महेश कसाना 

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

भारतीय किसान यूनियन अखंड का प्रतिनिधिमंडल ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के ए.सी.ई.आ. कृष्ण कुमार गुप्ता  से मिला और किसानों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन अखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महेश कसाना ने किसानों की मांग रखते हुए वार्ता की। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महेश कसाना ने बताया कि किसानों की कई समस्याएं हैं जिनमें किसानों को उच्च नयायालय के आदेशानुसार 64.7 प्रतिशत प्रतिकर एवं 10 प्रतिशत आवासीय भूखंड दिए जाएं,साथ ही जिन किसानों के आवासीय भूखंड आकार में बड़े हैं एवं परिवार के उस में कई लोग है तो उनको हिस्सा अनुसार  छोटे टुकडे करके सभी को प्लॉट दिए जाएं, किसानों को जो आवासीय भूखंड दिए जा रहे हैं उन  सभी को फ्री होल्ड किया जाए जिससे उसमें किसान किसी भी तरह की रोजगार संबंधी गतिविधियां चला सके, किसानों को जिस जगह पर आवासीय भूखंड दिए जा रहे हैं वहां पर सीवर लाइन एवं नालियां एवं चौड़ी सड़के सही तरीके से बनी हुई हो, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाली सभी फैक्ट्रियांं, हॉस्पिटल एवं स्कूल कॉलेज आदि संस्थानों में क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार योग्यता के अनुसार 50 प्रतिशत आरक्षण की ठोस नीती लागू हो, प्राधिकरण द्वारा सुनपुरा आदि16 गांव में उद्योग लगाने के लिए सहमति के आधार पर किसानों से जमीन खरीदी जा रही है उनमें प्लानिंग में अगर किसी खसरे का छोटा सा भी हिस्सा आता है तो उस खसरा के टोटल रकबा को प्राधिकरण द्वारा खरीदा जाए अन्यथा उसे प्लानिंग से बाहर किया जाए, प्राधिकरण द्वारा गांव में जो विकास कार्य कराए जा रहे हैं उनमें निर्माण कार्य में खराब गुणवत्ता की निर्माण सामग्री लगाई जा रही हैं उन की गुणवत्ता को सुधारा जाए और गांव में ठीक कार्य किए जाएं। इसके साथ ही सभी गांवों में किसानों की आबादी का निस्तारण गांव में किसानों के बीच बैठकर कैंप लगाकर किया जाए जिससे किसी भी किसान का नुकसान ना हो और जो आबादी का अधिग्रहण प्राधिकरण ने कर लिया था उसे किसान के नाम वापस दर्ज कराया जाए। भारतीय किसान यूनियन अखंड प्रतिनिधिमंडल और ए.सी.ई.ओ. कृष्ण कुमार गुप्ता के बीच वार्ता में कुछ अंशो पर सहमति बनी और कुछ विषयो पर शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कराने एवं समाधान निकालने का आश्वासन दिया। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन अखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश कसाना, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य सुरेश कुमार रावल, जिला उपाध्यक्ष सुनील भाटी, प्रदेश सचिव धर्मेंद्र फागना, राष्ट्रीय महासचिव सचिन त्यागी आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।