BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

किसान एकता संघ के आगे झुका ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल प्रशासन

 



स्कूल प्रशासन ने अपनी तानाशाही दिखाते हुए कई बच्चों को परीक्षा से वंचित किया और साथ ही पेरेंट्स के साथ अभद्रता भी कीः जतन प्रधान

 



विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

किसान एकता संघ की पंचायत प्रदेश सचिव प्रताप नागर की अध्यक्षता में ग्रेटर  नोएडा के ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल पर हुई। इस मौके पर किसान एकता संघ के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जतन प्रधान ने कहा कि स्कूल प्रशासन ने अपनी तानाशाही दिखाते हुए कई बच्चों को परीक्षा से वंचित किया है और स्कूल की प्रधानाचार्य से बात करने गए पेरेंट्स के साथ अभद्रता की गई थी, जिसके विरोध में आज स्कूल पर पंचायत की गई। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में देश का पेट भरने वाले किसान के साथ प्राइवेट स्कूलों की मनमानी लगातार जारी है जिसे कतई भी बर्दाश्त नही किया जाएगा। संगठन के राष्ट्रीय सचिव लोकेश भाटी ने कहा कि प्रदेश सरकार को प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लगानी चाहिए और कोरोना काल से जूझ रहे पेरेंट्स को फीस माफ कर राहत देनी चाहिए। संगठन के जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर और आलोक नागर ने कहा कि स्कूल की प्रधानाचार्य ने पंचायत में आकर कहा कि जिन बच्चों को परीक्षा से वंचित किया गया है उनकी दोबारा परीक्षा कराई जाएंगी और उनकी निरंतर ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगी।  साथ ही कोरोना काल में फीस के संबंध में कल संगठन के प्रतिनिधियों के साथ स्कूल के डायरेक्टर से वार्ता कराई जाएगी। इस मौके पर राजेंद्र नागर, गीता भाटी, रमेश कसाना, जतन प्रधान, अहलकार प्रधान, आलोक नागर, लोकेश भाटी, अनिल कसाना, दिनेश भाटी, हरीश खारी, चंद्रपाल बंसल, नरेंद्र भाटी, कृष्ण नागर, कृष्ण शर्मा, कविता भाटी, अरविंद सेक्रेटरी, सीपी सोलंकी, धीरज जिंदल, रणजीत नागर, विनीत भाटी, मोहित, सतीश शर्मा, जीतू गुर्जर, महेश भाटी, सुनील भाटी, संदीप चंदेला, हैप्पी पंडित, अरविंद पहलवान, बबलू मावी, जगदीश शर्मा, सोविंद्र भाटी और विज्जन नागर आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।