BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

सूरजपुर कसबे में विकास की अनदेखी किए जाने पर भारतीय किसान यूनियन( लोकशक्ति ) के नगर उपाध्यक्ष ़ऋषि कुमार शर्मा ने रोष व्यक्त किया

 


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

भारतीय किसान यूनियन( लोकशक्ति ) के सूरजपुर नगर उपाध्यक्ष ़ऋषि कुमार शर्मा ने सूरजपुर कसबे में विकास की अनदेखी किए जाने पर खासा रोष व्यक्त किया है। एक बयान में नगर उपाध्यक्ष ़ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि सूरजपुर कसबा गौतमबुद्धनगर जिले मुख्यालय है। पूरे उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिला हाईटेक ही नही बल्कि शो विंडों के रूप में माना जाता हैं। मगर सूरजपुर कसबे में बुनियादी सुविधाओं के लिए भी लोग तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि सूरजपुर कसबे की नई कालौनियों में लोग नरकीय जीवन जीने जी रहे हैं। प्राचानकालीन बाराही मेला स्थल से लेकर जमाल कालौनी, ज्ञान कालौनी, भूड आदि समूचे क्षेत्र में नई बसावट है। सबसे ज्यादातर हालत ज्ञान कालौनी में जंहा दीक्षा पब्लिक स्कूल है, इस क्षेत्र में रास्त गहरे गड्ढों में तब्दील हो चुके हैं। नालियों का पानी रास्तों में भरा हुआ है और जिससे मच्छरों को प्रकोप भी तेजी बढ रहा है। इन रास्तों में स्कूल आने जाने वाले बच्चे भी गिर जाते हैं। उन्होंने कहा कि हैरत की बात तो यह भी है कि चुनाव के वक्त लोग यहां के विकास का वायदा करते हैं और चुनाव बाद जनप्रतिनिधि सब कुछ भूल जाते हैं। अब यहां के विकास के मुद्दे को लेकर भारतीय किसान यूनियन( लोकशक्ति ) के नेतृत्व में गौतमबुद्धनगर प्रशासन और साथ ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को ज्ञापन और धरना प्रदर्शन के माध्यम से जगाने का काम किया जाएगा।