BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

कूडाघर बनाए जाने के विरोध में अमरपुर जागीर गांव में रविवार को भी धरना जारी रहा

 



गौतमबुद्धनगर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी भी धरना स्थल पर पहुंचे और धरनारत ग्रामीणों को अपना पूरा समर्थन दिया

 


कूडाघर बनाने को लेकर डीएम का घेराव करेंगे और यदि सीएम के घेराव किए जाने की नौबत आती है तो कांग्रेस पार्टी पीछे नही हटेगीः मनोज चौधरी

 


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के अमरपुर जागीर गांव में कूडाघर बनाए जाने के विरोध शुरू हुआ धरना रविवार को चौथे दिन भी जारी रहा। यहां ग्रामीण कूडाघर बनाए जाने के विरोध में गत 8 अक्टूबर-2020 से ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। रविवार को गौतमबुद्धनगर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी भी धरना स्थल पर पहुंचे और धरनारत ग्रामीणों को अपना पूरा समर्थन दिया। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है और इस लड़ाई को मजबूती से लड़ेगी। उन्होंने कहा कि कूडाघर बनाने की इस लडाई मेंं  डीएम का घेराव करेंगे और यदि सीएम के घेराव किए जाने की नौबत आती है तो कांग्रेस पार्टी पीछे नही हटेगी तथा सीएम आवास का भी घेराव किया जाएगा। कांग्रेस जिला महासचिव विक्रम नागर ने कहा कि गांव में जहां कूडाघर बनाए जाने की बात कही जा रही है वहां पर शमशान है और कुछ ही दूरी पर सुपरटेक बिल्डिंग सोसायटी है जहां लोग रहते हैं। इसके साथ ही इस स्थान से दनकौर से अमरपुर जागीर, अटाईं मुरादपुर, दादूपुर, इमलिया, पीपलका आदि गांवों की ओर जाने वाला मुख्य रास्ता गुजरता है। दनकौर नगर पंचायत के कूडेघर के लिए यहां पर करीब 10 बीघा जमीन चिन्हित किए जाने की जानकारी मिल रही है। दनकौर नगर पंचायत ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में नही पडता है। दनकौर नगर पंचायत दूसरे प्राधिकरण यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में आता है। यदि यहां पर कूडाघर बनाया जाता है तो चारों तरफ प्रदूषण और गांव अमरपुर जागीर तथा ननुवा का राजपुर गांवो में कई तरह की बीमारियां फैलनी शुरू हो जाएंगी। कूडाघर को यहां से किसी दूसरे स्थान पर स्थानातंरित किया जाए जिससे ग्रामवासी प्रदूषण और बीमारियों आदि से बच सकें। यदि ऐसा नही किया गया तो आरपार की लडाई लडेंगें। इस मौके पर रविंद्र प्रधान, ओमवीर बीडीसी, राजे प्रधान नवादा, शीशराम, ऋषिपाल, इंद्राज पंडित, कुलदीप राजपुर, अमित राजपुर, रविंद्र दलेलगढ़,  हाजी सगीर, अनीस, युसुफ ठेकेदार, शकील सैफी, बशीर अली आदि दर्जनों की संख्या मेंं ग्रामीण मौजूद रहे।