BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेस-वे से कनेक्टविटी के लिए.750 मीटर लंबी रोड बनेगी

 


 


एयरपोर्ट और यमुना एक्सप्रेस-वे को जोडने वाली 4 लेन रोड 4.09 करोड़ रुपये की लागत से बन कर तैयार होगीः डा0 अरूणवीर सिंह

 


मौहम्मद इल्यास/ग्रेटर नोएडा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेस-वे से कनेक्टविटी के लिए.750 मीटर लंबी रोड जल्द ही बनेगी। यह 750 मीटर लंबी रोड 4 लेन की होगी और इसका काम दीपावली के बाद शुरू हो जाएगा। यह रोड 15 जुलाई-2021 तक बन कर तैयार हो जाएगी।  यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यापालक अधिकारी डा0 अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे से नोएडा इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए 750 लंबी रोड बनाने का काम दीपवाली के बाद शुरू कर दिया जाएगा। इस रोड के निर्माण के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 750 मीटर लंबी यह रोड 4 लेन की होगी तथा अगले साल 15 जुलाई तक इस काम को पूरा किया जाना है। गौरतलब है कि नोएडा इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट के निर्माण का करार स्विस कंपनी ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी से गत 07 अक्टूबर-2020 को हो गया है। अब जल्द ही एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू होगा। यमुना एक्सप्रेस वे को एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण 750 लंबी रोड बनवाने जा रहा है। इस रोड की चौड़ाई 75 मीटर है। ग्रेटर नोएडा में जीरो प्वाइंट से करीब 30 किलोमीटर दूरी पर एयरपोर्ट के सामने यह रोड बनाई जाएगी। इस रोड के बन जाने से एयरपोर्ट के अंदर आना.जाना आसान हो जाएगा। इस एयरपोर्ट को कनेक्टेविटी देने वाली रोड को कुमार कंस्ट्रक्शन कंपनी बनाएगी। इसको बनाने में 4.09 करोड़ रुपये खर्च होंगे। कंपनी का चयन टेंडर प्रक्रिया के तहत किया गया है। यह रोड एयरपोर्ट की बॉउंड्री तक जाएगी। भविष्य में यातायात के दबाव को देखते हुए इस रोड को 4 लेन का बनाने का निर्णय लिया गया है। अभी इस सड़क के लिए कुछ जमीन खरीदी जानी है। इसके लिए प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही जमीन प्राधिकरण के कब्जे में आ जाएगी।