BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

ग्रेटर नोएडा सफीपुर मोक्षधाम में भगवान भोले शंकर की 51 फीट ऊंचाई की प्रतिमा गौतमबुद्धनगर की पहचान बनेगी

 


श्री रामलीला कमेटी ने मोक्षधाम में भोले शंकर की प्रतिमा के निर्माण कार्य के लिए किया भूमि पूजन

 


भगवान भोले शंकर की 51 फीट मूर्ति नोएडा,ग्रेटर नोएडा और यमुना, तीनों शहरों की शोभा बढाएगीः दादरी विधायक

 


मौहम्मद इल्यास/ग्रेटर नोएडा

श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा द्वारा सफीपुर स्थित मोक्षधाम में भगवान भोले शंकर की 51 फीट ऊंचाई की प्रतिमा के निर्माण कार्य शुरू करने के लिए भूमि पूजन समारोह किया गया। श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने बताया भूमि पूजन कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत रूप से हवन करे की गई। यहां पर भोले शिव शंकर की विशालकाय प्रतिमा लगाई जाएगी और ग्रेटर नोएडा की पहचान बनेगी।  ग्रेटर नोएडा के सफीपुर मोक्षधाम की देखभाल भी श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा द्वारा की जाती रही है। इस बार कोरोनाकाल की वजह से भव्य श्री रामलीला के आयोजन को रद्द कर श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा ने मोक्षधाम में भगवान भोले शंकर की 51 फीट की मूर्ति लगाने का बीडा उठाया है। श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा के महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि विश्व विख्यात मूर्तिकार श्री रामसुतार जी के द्वारा 51 फीट की भोले शंकर भगवान की प्रतिमा का निर्माण कार्य कराया जाएगा जिसमे स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल होगा। सयुक्त महासचिव सौरभ बंसल ने बताया इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण विजय महोत्सव 2020 को स्थगित कर दिया गया था।  कमेटी द्वारा सफीपुर मोक्षधाम का संचालन व रखरखाव पिछले काफी वर्षो से किया जा रहा है। नगरवासियो  की मांग को ध्यान में रखते हुए कमेटी ने निर्णय लिया है कि मोक्षधाम में भगवान भोले शंकर की 51 फीट ऊंचाई की प्रतिमा लगाई जाए । श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा कमेटी के मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया भूमि पूजन कार्यक्रम में दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर उपस्थित हुए और उन्होंने हवन में आहुति देकर व नारियल फोड़कर इस कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। इस मौके पर दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने कहा कि श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा का मूर्ति निर्माण का फैसला बेहद सराहनीय है। सफीपुर मोक्षधाम ग्रेटर नोएडा और नोएडा एक्सप्रेस-वे तथा यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो प्वाइंट के नजदीक है। यहां भगवान भोले शंकर की 51 फीट मूर्ति नोएडा और ग्रेटर नोएडा और यमुना शहर तीनों शहरों की शोभा बढाएगी और गौतमबुद्धनगर की अलग पहचान बनेगी। श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया कि मूर्ति का निर्माण आगामी जनवरी माह तक पूर्ण कर मोक्षधाम को समर्पित कर दी जाएगी। भूमि पूजन समारोह में इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत चेयरमैन वीरेंद्र डाढा, गौतमबुद्धनगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी, वरिष्ठ सपा नेता राजकुमार भाटी, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, एडवोकेट सुशील भाटी, ओमबीर भाटी, किसान नेता चौधरी जतन प्रधान और ब्रजेश भाटी, धर्मवीर प्रधान,बालकिशन टाइगर, देवेंद्र टाइगर,सतीश नंबरदार,भीम सिंह भाटी,राघुराज भाटी व रामलीला कमेटी से  ओमप्रकाश अग्रवाल,कुलदीप शर्मा,सुभाष चंदेल, हरेंद्र भाटी, के.के. शर्मा, मुकुल गोयल,अनिल चौधरी,अनिल कसाना,अतुल जिंदल, महिला शक्ति समिति से अंजू पुंडीर और ममता शर्मा आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।