BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर ने कोविड 19 के खिलाफ स्वच्छता;सैनीटाईजाएशन परियोजना शुरू की

 


ट्रैक्टर इस नेक काम में इस्तेमाल होंगे और इस पहल को सफल बनाने के लिए हर संभव समर्थन देंगेः नरेंद्र मित्तल

 


 विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

 सीएनएच इंडस्ट्रियल एन.वी. के ब्रांड न्यूहॉलैंड एग्रीकल्चर ने कोविड 19 से लड़ते समुदायों का हौसला बुलंद करने के लिए ट्रैक्टर और स्प्रेयर के तीन सेट का योगदान दिया है जिनका उपयोग गौतमबुद्धनगर के सरकारी अभिकरण, नगर पालिका परिषद दादरी, नगर पंचायत राबूपुरा और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण करेंगे। नगर पालिका परिषद दादरी के अध्यक्ष, नगर पंचायत राबूपुरा के अध्यक्ष और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के सीईओ प्रत्येक को एक सेट ट्रैक्टर और स्प्रेयर प्रदान करने के लिए तीन अलग.अलग वितरण समारोह आयोजित किए गए। न्यूहॉलैंड टीम ने नगर निगमों और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। टीम का नेतृत्व कम्पनी के भारतीय निर्माण के कार्यकारी निदेशक नरेंद्र मित्तल, भारत में संस्थागत बिक्री के प्रमुख विकास किकन, अजय गौतम, सुरजीत सिसोदिया, आदित्य घिल्डियाल, कविता साह, सीएसआर प्रमुख और कम्पनी के अन्य अधिकारियों ने किया। समारोह में क्रमशः नगर पालिका,नगर पंचायत और प्राधिकरण के अध्यक्ष और सीईओ को ट्रैक्टर और स्प्रेयर की चाबी सौंप दी गई। इस अवसर पर न्यूहॉलैंड एग्रीकल्चर के भारतीय निर्माण के कार्यकारी निदेशक नरेंद्र मित्तल ने बताया कि पूरे देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हमारा सॉलिडरिटी सैनिटेशन प्रोजेक्ट निश्चित रूप से समय की मांग है।  न्यू हॉलैंड के ट्रैक्टर इस नेक काम में इस्तेमाल होंगे और हम इस पहल को सफल बनाने के लिए हर संभव समर्थन देंगे। कम्पनी के उत्पादों के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि शहर एक न्यूहॉलैंड ट्रैक्टर पर भरोसा, गुणवत्ता और परिचालन में आसानी की मुहर लगी है। ये कठिन से कठिन क्षेत्रों में काम आसान कर देते हैं। ट्रैक्टर के साथ स्प्रेयर लगे हैं जो सार्वजनिक स्थानों के कोने.कोने तक पहुंचने के लिए डिजाइन किए गए हैं।  इस जानलेवा खतरे से सरकार और समुदायों की लड़ाई आसान करना चाहते हैं। इस मौके पर यमुना औद्यांगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डा0 अरूणवीर सिंह, एसीईओ रविंद्र सिंह, जीएम प्रोजेक्ट के.के सिंह, दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह दादरी चेयरमैन श्रीमती गीता पंडित आदि अतिथ्णिगण मौजूद रहे।