BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

करप्शन फ्री इंडिया ने गांवों की बुनियादी सुविधाओं को लेकर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

 




नोएडा प्राधिकरण गांवों का भी विकास सेक्टरों की तर्ज पर किया जाए, अन्यथा संगठन के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण प्रदर्शन करेंगेः चौधरी प्रवीण भारतीय




विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

 नोएडा प्राधिकरण के दोहरे चरित्र के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने नोएडा प्राधिकरण पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंप कर बुनियादी सुविधाएं दिलाने की मांग की। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांव बरौला, गढ़ी चौखंडी, भंगेल, गेझा, हाजीपुर एवं आसपास की कालोनियों के लोग मूलभूत सुविधाओं एवं स्वच्छता के लिए परेशान हैं। बरौला गांव की प्रहलाद कॉलोनी के मुख्य रास्ते गड्ढा युक्त हैं। सड़क में जगह.जगह गहरे गहरे गड्ढे बने हुए हैं, जिनकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। मेन रोड की स्ट्रीट लाइट भी बंद है। गांव के मुख्य रास्तों में सीवर ओवरफ्लो कर रहे हैं। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि सीवर का गंदा पानी मुख्य रास्तों में जलभराव की स्थिति में आ चुका है। गांव के लोगों को आने.जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बरौला गांव की प्रहलादपुर कॉलोनी के पास से निकल रहे नालें के दोनों तरफ गंदगी के अंबार लगे हुए हैं, जिस वजह से वहां से निकलना भी दुश्वार हो चुका है। गांव में ना ही फागिंग एवं ना ही लार्वा की दवाई का छिड़काव हो रहा है, गंदगी की वजह से संक्रमण रोग फैलने का भी खतरा बना हुआ है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि एक तरफ तो स्वच्छता के मामले में उत्तर प्रदेश में नोएडा शहर नंबर वन पर जगह बनाए हुए हैं, लेकिन नोएडा के गांवों एवं कॉलोनियों की बात करें तो स्थिति बहुत दयनीय हैं। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की करनी और कथनी में बहुत अंतर है। उन्होंने चेतावनी दी है कि नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांवों का भी विकास सेक्टरों की तर्ज पर किया जाए, अन्यथा संगठन के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान.प्रेम प्रधान, राकेश नागर, रिंकू बैंसला, लोकेश राठी, डॉली सिंह, पूनम देवी, अतुल कुमार, सीलू, गिरिराज सिंह चौहान, नीरज भाटी, प्रमोद कुमार, कालू यादव, शैलेंद्र गुप्ता, टीटू सिंह, सुनील गुप्ता आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।