BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

गिरधरपुर गांव की समस्याओं को लेकर करप्शन फ्री इंडिया ने की बैठक

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांवों को स्मार्ट विलेज का सपना दिखाकर कथनी और करनी को दर्शाते हुए ग्रेटर नोएडा शहर के दनकौर ब्लॉक के गिरधरपुर गांव की मूलभूत सुविधाओं के लिए रविवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन की एक बैठक का आयोजन गिरधरपुर गांव में रविन्द्र प्रधान के नेतृत्व में उनके आवास पर की गई।
 करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौ. प्रवीण भारतीय ने बताया कि गिरधरपुर गांव में एक बैठक का आयोजन किया गया।  जिसमें गांव की समस्याओं को लेकर चर्चा की गयी। प्रवीण भारतीय ने बताया कि गिरधरपुर गांव में शमशान, नाली, खँडजा व तालाब आदि की समस्याओं का अंबार लगा हुआ है।  जिसके लिए जल्द ही संगठन ग्रामीणों के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना - प्रदर्शन करके समस्याओं के निवारण की मांग करेगा। प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पंचायत चुनाव खत्म करते समय ग्रेटर नोएडा के अंतर्गत सभी गांवों को स्मार्ट विलेज बनाने की बात की थी। किन्तु अधिकारियों द्वारा किये जा रहे भ्र्ष्टाचार के कारण गांवों की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में करप्शन फ्री इंडिया संगठन लगातार गांव की समस्याओं को लेकर कार्य कर रहा है। जो लगातार जारी रहेगा। प्रवीण भारतीय ने बताया कि वर्तमान में भारत मे भ्र्ष्टाचार चरम सीमा पर है।जिसे खत्म कराने के लिए करप्शन फ्री इंडिया संगठन लगातार आंदोलन जारी रखेगा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बलराज हूण, मा. दिनेश नागर ,प्रेम प्रधान, राकेश नागर, रिंकू बैंसला, नीरज भाटी, बृजपाल भाटी,लौटन महाशय, राजे, रामफूल, करतार, बिजेंद्र, भुल्ली, प्रमोद, भूपन, मा. सच्चे, कर्मवीर, कालू, छोटे, परविंदर व कमल आदि लोग मौजूद रहे।