BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

किसान एकता संघ का विस्तार करते हुए ग्राम रौनीजी की कार्यकारणी गठित की

 


किसान एकता संघ की बैठक दनकौर में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबा देशराज नागर के निवास पर संपन्न



विजन लाइव/दनकौर

किसान एकता संघ की बैठक दनकौर में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबा देशराज नागर के निवास पर संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह ने की तथा संचालन उत्तर प्रदेश महासचिव सतीश कनारसी ने किया। बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई तथा समस्याओं के निस्तारण को लेकर रणनीति तैयार की। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सोरन प्रधान ने संगठन का विस्तार करते हुए ग्राम रौनिजा निवासी निर्मल गौतम को रौनिजा ग्रामाध्यक्ष व जयपाल सिंह को ग्राम संरक्षक, नीरज गौतम को ग्राम महासचिव तथा सतपाल गौतम को ग्राम सचिव बनाया। इस मौके पर चौधरी सोरन प्रधान, चौधरी बाली सिंह,रमेश कसाना,पप्पू मोरना, सतीश कनारसी,सुमित चपरगढ़, उम्मेद एडवोकेट,जग्गा अधाना,सुरेन्द्र सिंह,वीके चौधरी,सोनू रीलका,श्यामलाल आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।