BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

कठेहरा किसान संघर्ष समिति के बेनर तले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर मुआवज़ा वापस करने पहुंचे

 



ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ़ कठेहरा गांव के किसानो के हल्ला बोल प्रदर्शन में आक्रोश देखने को मिला




विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

कठेहरा किसान संघर्ष समिति के बेनर तले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर मुआवज़ा वापस करने पहुंचे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ़ कठेहरा गांव के किसानो के हल्ला बोल प्रदर्शन में आक्रोश देखने को मिला। कठेहरा गांव के मनीष भाटी बी.डी.सी. के नेतृत्व में सेकडो किसानो ने सीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण नरेंद्र भूषण के नाम संबोधित ओएसडी शिव प्रताप शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। मनीष भाटी बी.डी.सी. ने ज्ञापन को पढ़के शिव प्रताप शुक्ला को बताया कि किसानो ने मुआवज़ा वापस करने का फ़ैसला लिया है, ज़मीन वापस चाहिए। किसानो को जो प्राधिकरण ने औने .पौने दामों में ज़मीन किसानो को बहकाकर फुसलाकर ली है और बची हुई ज़मीन पर डीएमआईसी के प्रोजेक्ट नहीं बनने देंगे। चाहे कितना बड़ा आंदोलन करना पड़े, चाहे कोर्ट से जेल तक लड़ाई लड़नी पड़ें। इस मौके पर किसानो को संबोधित करते हुए किसान एकता संघ के राष्ट्रीय महासचिव ब्रजेश भाटी ने कहा कि डीएमआईसीसी से प्रभावित किसानो का शोषण बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अलग.अलग राज्यों अलग .अलग जिलो के किसान भी आंदोलन में साथ होगा। ओसडी शिव प्रताप शुक्ला ने आश्वस्त किया कि सीनियर अधिकारियों से बातें की जाएंगी। इस मौके पर जीतराम ठेकेदार,सुखपाल प्रधान,मनीष भाटी बी.डी.सी.,ब्रजेश भाटी,रूप भाटी,नानक भाटी,सुखपाल भगत,मनोज बाबु, राव संजय भाटी,रामनिवास भाटी,कृष्ण भाटी,संजय भाटी, ब्रहम भाटी,राजू भाटी,धर्मेंद्र भाटी, महेश बाबु,यशपाल भाटी, देबीराम भाटी, महिपाल भाटी, अमित गौतम, राहुल भाटी आदि किसान शामिल रहे।