BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

नोएडा विधानसभा के लगभग 40 गांवों से ग्रामीण अपने गांवो की समस्याओं को लेकर नोएडा महानगर जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता से मिले

 


नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियो के साथ मिल कर ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण प्रमुखता के साथ कराया जाएगाः मनोज गुप्ता



विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

नोएडा विधानसभा के लगभग 40 गांवों से ग्रामीण अपने गांवो की समस्याओं को लेकर नोएडा महानगर जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता से मिले और अपनी समस्या को प्रमुखता से जिलाध्यक्ष के सामने रखा। गांवो की प्रमुख समस्याओं में जैसे बिजली,पानी, सीवरेज,साफ सफाई,बारात घर एवं अन्य समस्याओं से ग्रामीणों ने जिलाध्यक्ष को अवगत कराया।  जिलाध्यक्ष द्वारा उन्हें पूरा भरोसा दिलाया और  आश्वस्त किया कि ग्रामीणों की इन समस्याओं को वह अपने स्तर से प्रमुखता से उठा रहे हैं और जिसके लिए उन्होंने भाजपा की तरफ से एक टीम का गठन भी किया हैं। यह टीम हर गांव में नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियो के साथ जाकर और ग्रामीण को साथ लेकर समस्याओं के बारे में जानकारी लेगी। तत्पश्चात इन समस्याओं का निस्तारण प्रमुखता के साथ कराया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को यह भी अवगत कराया कि जल्दी ही होने वाली मीटिंग में नोएडा की सी.ई. ओ. के साथ सभी गांव से लोगो को जोड़ा जाएगा जो समस्याओ पर सीधा संवाद कर सकेंगे। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष जुगराज चौहान, महामंत्री चंदगीराम यादव और महेश चौहान, करतार चौहान, युद्धवीर चौहान, रवि अवाना, ब्रज पाल चौहान,गणेश जाटव, युवा मोर्चा संयोजक रामनिवास यादव, ग्रामीण टीम का नेतृत्व कर रहे ठाकुर सुधीर चौहान, सौरव राणा एवं ग्रामवासी सतपाल अवाना,विक्रम अवाना, भ्रम सिंह, डा0 नरेंद्र, संदीप यादव, सचिन यादव, प्रशांत चौहान, विवेक चौहान,अमित चौहान,सौरभ,राजू पंडित,रामकिशन यादव,रोहित शर्मा,राकेश गुप्ता,अजय चौधरी, राजेश शर्मा,राहुल शर्मा,गौरव, दीपक सिंघल,भगत भाटी आदि लोग मौजूद रहे।