BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

किसान एकता संघ के प्रतिनिधि मंडल ने यमुना प्राधिकरण के एसीईओ से किसानों की समस्याओं के संबंध में मुलाकात की




किसानों के अतिरिक्त प्रति कर के संबंध में प्राधिकरण सुप्रीम कोर्ट में अगले हफ्ते एसएलपी दायर करेगाः एसीईओ


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
 किसान एकता संघ के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र नागर समसपुर के नेतृत्व में एसीईओ से किसानों की समस्याओं के संबंध में मुलाकात की। इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष जतन प्रधान ने कहा कि पिछले महीने यमुना प्राधिकरण मे हुई बैठक में किन किन समस्याओं पर काम हुआ उसी संबंध में आज प्राधिकरण के एसीईओ  रविंद्र सिंह और ओएसडी शैलेंद्र भाटिया सहित सभी वरिष्ठ अधिकारीयों की मौजूदगी में बैठक हुई। इस संबंध में संगठन के जिला अध्यक्ष कृष्ण नागर ने कहा कि यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले किसानों की मूलभूत सुविधाओं के संबंध में एसीईओ की मौजूदगी में सभी ग्रामों की प्रमुख समस्या रोड, नाली, सफाई, स्ट्रीट लाइट, शमशान व तालाबों का सौंदर्यीकरण गांवों में खेल के मैदान और कई गांवों के मुख्य मार्गों को जोड़ने वाली प्रमुख सड़कें अट्टा नौरंगपुर, गुनपूरा, जगनपुर गलगोटिया से बाईपास जाने वाली सड़क बहुत छतिग्रस्त है। जिन गांवों में शमशान नहीं है उसमें शमशान बनाने के संबंध में प्राधिकरण के अधिकारियों को लिखित में पत्र सौंपा गया है। इन सभी समस्याओं पर सकारात्मक वार्ता करते हुए एसीईओ रविंद्र सिंह ने संगठन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया है कि जल्द जो रोड टूटे पड़े हैं उनका कार्य शुरू हो जाएगा। साथ ही गांवों में बिजली, सफाई व्यवस्था और मच्छरों को मारने की फागिंग मशीन से छिड़काव, तालाबों का सौंदर्यीकरण, गांवों में शमशान सभी समस्याएं को प्राधिकरण गंभीरता से ले रहा। अगले हफ्ते से सभी समस्याओं पर कार्य शुरू हो जाएगा। संगठन के साथ होने वाली अगली मासिक बैठक में निर्माण कार्य धरातल पर नजर आएंगे। किसानों के अतिरिक्त प्रति कर के संबंध में प्राधिकरण सुप्रीम कोर्ट में अगले हफ्ते एसएलपी दायर कर देगा। प्राधिकरण किसी भी कीमत पर किसानों का अहित नहीं होने देगा। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र नागर,जतन प्रधान, गीता भाटी,बालकिशन प्रधान, मोहनपाल बी0डी0सी0,कृष्णनागर,जगदीश शर्मा आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण रहे।