BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

नोएडा में सफाई कर्मचारियों के हकों पर खुला डाका डाला जा रहा है, मजदूर सभा समाजवादी पार्टी चुप नही बैठेगीः चौधरी हसरूद्दीन

 

नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय पर चल रहे सफाईकर्मियों के धरने को समाजवादी पार्टी मजदूर सभा का समर्थन

विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

 नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय पर चल रहे सफाईकर्मियों के धरना प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के नेता शामिल हुए। समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के इन नेताओं ने धरनारत मजदूरों को बिसलेरी की बोतल और कोल्डड्रिंक बांटी तथा धरना को हर संभव मद्द दिए जाने का आश्वासन दिया। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष बबलू पार्चा ने ज्ञापन में चार सूत्रीय मांगे उठाई। इन मांगों में ठेकेदारी प्रथा बंद की जाए और सफाई कर्मचारियों की रैगूलर किया जाए। वहीं दूसरी ओर समान वेतन, समान कार्य 2.5 प्रतिशत की बराबर 17023 रूपये दिए जाए। एक वर्ष में कर्मचारियों को बोनस के तौर पर पूरी सैलरी दी जाए। साथ ही एम0एस0डल्ल्यू0 के कर्मचारियों का भी समान वेतन समान कार्य किया जाए। इस मौके पर उत्तर प्रदेश पूर्व सचिव मजदूर सभा समाजवादी पार्टी चौधरी हसरूद्दीन ने कहा कि भाजपा सरकार सत्ता के मदमस्त में चूर हैं और वहीं दूसरी ओर किसान मजदूर और गरीब, भूख और प्यास से बेहाल है। नोएडा में सफाई कर्मचारियों के हकों पर खुला डाका डाला जा रहा है। मजदूर सभा समाजवादी पार्टी चुप नही बैठेगी और सफाई मजदूरों के कंधे से कंधा मिला कर न्याय दिलवाया जाएगा। इस मौके पर समाजवादी सपा नेता देवेंद्र सिंह अवाना, प्रदेश सचिव समाजवादी मजदूर सभा हीरालाल यादव, बबलू पारचा, दिनेश बाल्मीकि, रवि पारचा, सचिन जिनवाल, सुनील चौहान आदि वक्ताओं ने भी धरने को संबोधित किया।