BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जस्टिस फोर सुदीक्षा भाटी

 





विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

देश की महान प्रतिभा स्वर्गीय सुदीक्षा भाटी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दादरी क्षेत्र के डेरी स्किनर गांव निवासी सुदीक्षा भाटी जो अमेरिका में स्कॉलरशिप से पढाई कर रही थी उसकी मौत के सदमें पूरा क्षेत्र डूबा हुआ है। राजनीतिक दल और समाज सेवा के क्षेत्र के लोगों का उनके गांव में तांता लगा हुआ है। गुरूवार को सुदीक्षा भाटी को कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। इस मौके पर चौधरी जतन प्रधान, आलोक नागर, लोकेश भाटी,कृष्ण नागर, प्रमोद भाटी, दलवीर डेडा, सीपी सोलंकी, विनोद नागर आदि कार्यकर्ताओं ने भी कैंडल प्रज्वलित करके सुदीक्षा भाटी को श्रद्धाजलि अर्पित की। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर चाई फाई आर0डब्ल्यू00 अध्यक्ष चौधरी जतन प्रधान ने कहा कि किंतु ऐसी प्रतिभा के लिए भी सरकार से संघर्ष करना पड़ रहा है बहुत दुर्भाग्य का विषय है।