BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

किसान एकता संघ ने पुरानी आबादियो पर नोटिस भेजने के मामले में ग्रेटर नोएडा प्रधिकरण को चेताया

 

गावों की पुरानी आबादीयो पर तुरंत नोटिस भेजना बंद करें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणःकृष्ण नागर


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

 किसान एकता संघ के पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जतन प्रधान के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के तहसीलदार जितेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में संगठन के जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर ने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांव इमलिया, लुकसर, बरसात, खानपुर, सिरसा सहित कई गांवों में किसानों की 50 वर्ष पहले बनी पुरानी आबादियो पर भी नोटिस भेजे जा रहे हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण किसानों पर दबाव बना रहा है और अखबार में प्रकाशन कर दिया ह,ै जिससे किसानों में भारी रोष है। किसान एकता संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक नागर ने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से ज्ञापन लेने पहुंचे तहसीलदार जितेंद्र सिंह ने किसानों को भरोसा दिया है कि गलत तरीके से किसी भी किसान को परेशान नहीं किया जाएगा। इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव बृजेश भाटी ने कहा कि अगर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने किसानों पर नोटिस भेजने जारी रखें और किसानों की समस्याओं को नहीं सुना तो किसान एकता संघ उग्र आंदोलन करेगा। इस मौके पर बलवीर प्रधान, जतन प्रधान, आलोक नागर, बृजेश भाटी, कृष्ण नागर, सीपी सोलंकी, राहुल नागर, जितेंद्र सिंह, विकेश यादव आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।