BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

एस.डी.आर.वी. कॉन्वेंट स्कूल दनकौर में 74 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया

 

स्वतंत्रता सैनानियों के जीवन पर प्रकाश डाला और किस तरह अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली महत्वा बताई





विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

एस.डी.आर.वी. कॉन्वेंट स्कूल दनकौर में 74 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर ध्वजारोहण महीपाल गर्ग ( उपाध्यक्ष श्री द्रोण गौशाला समिति ), रजनीकांत अग्रवाल (प्रबन्धक श्री द्रोण गौशाला समिति) मनीष अग्रवाल (कोषाध्यक्ष श्री द्रोण गौशाला समिति ), संदीप कुमार जैन ( डायरेक्टर एस.डी.आर.वी. कॉन्वेंट स्कूल) सुनीत गोयल चौधरी ( सदस्य श्री द्रोण गौशाला समिति ), जिले सिंह प्राचार्य ( एस.डी. पी. जी. कॉलेज दनकौर ) राकेश तायल ( मैंबर एस.डी.आर.वी. कॉन्वेंट स्कूल ) प्रदीप गर्ग एवं स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती गार्गी घोष ने किया। इसमे समस्त टीचर्स स्टाफ द्वारा कोविड-19 के नियम के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मौजूद रहे। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता महीपाल गर्ग ने की। मंच का संचालन स्कूल की उपप्रधानाचार्य श्रीमती दीपा रस्तोगी ने किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह को महीपाल गर्ग ( उपाध्यक्ष श्री द्रोण गौशाला समिति ), रजनीकांत अग्रवाल (प्रबन्धक श्री द्रोण गौशाला समिति) मनीष अग्रवाल (कोषाध्यक्ष श्री द्रोण गौशाला समिति ), संदीप कुमार जैन ( डायरेक्टर एस.डी.आर.वी. कॉन्वेंट स्कूल) ने संबोधित करते हुए स्वतंत्रता सैनानियों के जीवन पर प्रकाश डाला और किस तरह अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली महत्वा बताई।