BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

गौतमबुद्धनगर भारतीय जनता पार्टी की मासिक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपन्न




 विधानसभा, किसान मोर्चा, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा के भाजपा वर्चुअल सम्मेलन 10 जुलाई से 20 जुलाई तक होंगेः वाईपी सिंह


विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर
भारतीय जनता पार्टी गौतमबुद्धनगर की एक मासिक बैठक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपन्न हुई। बैठक को भाजपा प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी वाईपी सिंह ने बतौर मुख्य वक्ता संबोधित किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज ने किया और अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने की। वहीं वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक को आईटी सेल के जिला संयोजक चंद्रमणि भारद्वाज ने गति दी। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी वाईपी सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धि एवं पार्टी संगठन की रीति नीति को जन जन तक पहुंचाने के लिए आगामी विधानसभा वर्चुअल, किसान मोर्चा सम्मेलन, युवा मोर्चा सम्मेलन, महिला मोर्चा सम्मेलन, सभाओं के द्वारा 10 जुलाई से 20 जुलाई तक वर्चुअल सम्मेलन आयोजन में सम्मिलित होंगे। इन कार्यक्रमों के लिए पार्टी संगठन के सभी कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के गणमान्य पत्रकार, अधिवक्ता पूर्व सैनानी, शिक्षक, समाजसेवी लोगों से संपर्क करके उन्हें इन वर्चुअल कार्यक्रमों में सम्मिलित करने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी स्नातक एवं शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए सभी पार्टी कार्यकर्ता प्रचार-प्रसार के माध्यम से वोटरों से संपर्क करें। जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। जिला मासिक बैठक में मुख्य रूप से दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर, पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी, विजेंद्र भाटी, जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज, मनोज गर्ग, धर्मेन्द्र कोरी, जिला उपाध्यक्ष सुनील भाटी, सेवानंद शर्मा, गजेंद्र मावी, मुकेश नागर, देवा भाटी, मीडिया प्रभारी पंडित कर्मवीर आर्य, गोविंद चौधरी, पवन नागर, जिला मंत्री सत्यपाल शर्मा, गुरुदेव भाटी, सचिन शर्मा, अमित शर्मा, रिंकू भाटी, मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, रवि भदौरिया, सोमेश गुप्ता, जगदीप नागर, अजयपाल नागर, अशोक शर्मा, चंद्रमणि भारद्वाज, अशोक वर्मा आदि पदाधिकारी औरं कार्यकर्ता इस वर्चुअल बैठक में सम्मिलित रहे।