BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

जेवर को मिला एक और नायाब तोहफा





हाईटेक कॉमन सर्विस सेंटर को जेवर में मिली मंजूरी

 विजन लाइव/जेवर
गौतमबुद्धनगर की जेवर विधानसभा के जेवर कसबे में कन्या डिग्री कॉलेज, 220केवी बिजली घर और अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के बाद भारत सरकार की प्रधान मंत्री जन विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत 01 करोड 40 लाख रूपये की धनराशि से बनने वाला अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस कॉमन सर्विस सेंटर को मिली मंजूरी मिल गई है। जेवर धीरे.धीरे अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपनी एक विशेष पहचान बनाता चला जा रहा है। इसी कडी में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के प्रयास से प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत से एक हाईटेक कॉमन सर्विस सेंटर की सौगात जेवर को मिली है। इसके लिए विगत 01 वर्ष से जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह द्वारा प्रयास किए जा रहे थे। केन्द्र सरकार ने 01 करोड 40 लाख रूपये की धनराशि कॉमन सर्विस सेंटर के निर्माण हेतु निर्गत कर दी है। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि इसका निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ हो जाएगा। जनता की सुविधा को देखते हुए यह हाईटेक कॉमन सर्विस सेंटर विकास खंड जेवर में बनाया जाएगा। जेवर विधायक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के अभियान को गति देने के उददेश्य से, एक ऐसे हाईटेक कॉमन सर्विस सेंटर की आवश्यकता जेवर में महसूस हो रही थी, जहां एक छत के नीचे आमजन को सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। इसलिए इस हाईटेक कॉमन सर्विस सेंटर की मंजूरी कराई गई है। इसका लाभ ग्रामीण क्षेत्र के उन कमजोर वर्गों को भी विशेष रूप से मिलेगा, जो सरकारी योजनाओ का लाभ पाने के लिए प्रायः परेशानियां महसूस करते थे। इस हाईटेक कॉमन सर्विस सेंटर का निर्माण उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निर्माण विभाग लि0 द्वारा किया जाएगा। लखनऊ दिल्ली स्थित अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कई अधिकारियों ने इस हाईटेक कॉमन सर्विस सेंटर को मंजूर कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। केंद्र उत्त प्रदेश सरकार से, भूमि की उपलब्धता होने पर अनेकों और योजनाओं को लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।