BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बलराज हूण करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कोर कमेटी सदस्य बने





सरकारी विभागों में करप्शन को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है, करप्शन फ्री इंडियाः चौधरी प्रवीण भारतीय


विजन लाइव/बिलासपुर
 करप्शन फ्री इंडिया संगठन द्वारा बिलासपुर स्थित एच0 एस0 गार्डन  जिला कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन कोर कमेटी सदस्य संजय भैया के नेतृत्व में किया गया। जिसमें संगठन का विस्तार करते हुए बलराज हूण को कोर कमेटी सदस्य, एडवोकेट अमित कुमार को जिला सचिव व सतीश चंद शर्मा को सदर तहसील सचिव नियुक्त किया गया। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि आज करप्शन फ्री इंडिया संगठन द्वारा बिलासपुर स्थित जिला कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया और जिसमें संगठन द्वारा आगामी कार्यो की रूपरेखा तैयार की गई। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि संगठन जल्द ही आई0डी0 के आधार पर टोल की समस्या को लेकर आर पार की लड़ाई लड़ेगा। उसके साथ ही संगठन जल्द ही गांव-गांव जाकर बैठक करेगा व गांवों की समस्याओं को लेकर प्राधिकरण पर आंदोलन करके समस्याओ का निवारण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज संगठन ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए बलराज हूण को कोर कमेटी सदस्य, एडवोकेट अमित कुमार को जिला सचिव व सतीश चंद्र शर्मा को सदर तहसील सचिव नियुक्त किया। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि संगठन सरकारी विभागों में करप्शन को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान कोर कमेटी सदस्य संजय भैया, जिलाध्यक्ष मास्टर दिनेश नागर, प्रेम प्रधान, अरुण नागर, राकेश नागर, अजय नागर, जाकिर हुसैन, देवेंद्र यादव, लोकेश राठी, नीरज गुर्जर, धीरज खटाना, पवन एडवोकेट और रिंकू बैसला आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।