जिस प्रकार पौधे
सभी को
छाया, फल,
फूल व
सुगंध देते
है उसी
प्रकार क्लब
के द्वारा
पूरे वर्ष
समाज की
सेवा के
लिए कार्य
करते रहेंगेः
मुकुल गोयल
विजन लाइव/ग्रेटर
नोएडा
रोटरी क्लब ग्रीन
ग्रेटर नोएडा
द्वारा नए
सत्र के
पहले दिन
डीसीपी कार्यालय
नॉलेज पार्क
में पौधारोपण
किया गया।
मुख्य अतिथि
आर0के0
सिंह डीसीपी
ग्रेटर नोएडा
जोन 3 ने
नीम का
पेड़ लगाकर
पौधरोपण की
शुरुआत की।
रोटरी क्लब
ग्रीन ऑफ
ग्रीन ग्रेटर
नोएडा के
नवनियुक्त अध्यक्ष रोटेरियन मुकुल गोयल
ने बताया
कि सत्र
के पहले
दिन की
शुरूआत पौधारोपण
से इस
संकल्प के
साथ की
है कि
जिस प्रकार
पौधे सभी
को छाया,
फल, फूल
व सुगंध
देते है
उसी प्रकार
क्लब के
द्वारा पूरे
वर्ष समाज
की सेवा
के लिए
कार्य करते
रहेंगें। पूर्व
अध्यक्ष स0
मंजीत सिंह
ने बताया
कि कार्यालय
में 100 से
अधिक छायादार
व फलदार
पौधे लगाये
गए है,
जिसमे प्रमुख
रूप से
नीम, जामुन,
बड़, पापड़ी,
अमरूद, अनार
के पौधे
लगाए गए।
डीसीपी राजेश
कुमार सिंह
और एडिशनल
डीसीपी विशाल
पांडेय, एसीपी
बृज नंदन
राय ने
पौधा रोपण
किया व
डीसीपी ऑपिस
के समस्त
स्टॉप व
रोटरी क्लब
सदस्यों ने
ने वृक्षारोपण
में सहयोग
किया। इस
अवसर पर
डिस्ट्रीक्ट सेक्रेट्री कपिल गुप्ता, एजी
मनोज गर्ग,
क्लब प्रवक्ता
विनोद कसाना,
पूर्व अध्यक्ष
के0के0
शर्मा, सौरभ
बंसल, एम0पी0 सिंह,
विनय गुप्ता,
विजय शर्मा,
रविंद्र सिंह,
अशोक अग्रवाल
ने पौधारोपण
में सहयोग
किया।