BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

चौधरी सुखवीर प्रधान शिक्षा समिति ने मेधावी छात्र.छात्रा को सम्मानित किया




विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
  चौधरी सुखबीर प्रधान शिक्षा समिति के सदस्यों ने मेधावी छात्रों में शिवानी नागर और प्रिंस भाटी को पगड़ी माला पहनाकर तथा मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया है। अमरपुर गांव निवासी एसडीएस स्कूल की छात्रा शिवानी नागर ने दसवीं कक्षा में प्रथम स्थान तथा वहीं प्रिंस भाटी ने भी बारवही में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। समिति के संस्थापक जतन प्रधान आलोक नागर ने बताया की समिति का उद्देश्य छुपी हुई प्रतिभाओं को तराशना हे उस समय समय पर क्षेत्र की प्रतिभाओं को समिति के द्वारा सम्मानित और हौसला अफजाई प्रतिभाओं की जाती है और माता.पिता का सहयोग हर एक बच्चे के जीवन में बहुत ही अतुलनीय होता है सभी को अपने बच्चों को शिक्षा देनी चाहिए निरंतर प्रतिभाओं का सम्मान समिति समय.समय पर करती रहेगी। इस मौके पर जगराम सिंह, ओमवीर बीडीसी, रविंद्र प्रधान, बृजेश भाटी, कृष्ण नागर आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।