BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने रक्तदान शिविर लगाने की मांग को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपा पत्र





विजन लाइव/हापुड
 जनपद हापुड़ के जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेखा शर्मा से करप्शन फ्री इंडिया संगठन की कोर कमेटी के सदस्य बलराज हूण के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने मुलाकात कर पत्र सौंपा। संगठन के कार्यकर्ताओं ने पत्र के माध्यम से जनपद में रक्तदान शिविर लगाने की अनुमति की मांग की। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेखा शर्मा से मुलाकात कर पत्र के माध्यम से की है कि संगठन के बैनर तले जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जगह.जगह रक्तदान शिविर लगाकर रक्त एकत्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि आए दिन देखने को मिलता है जिला अस्पताल एवं निजी अस्पतालों में मरीजों को रक्त नहीं मिलने से उनकी जान संकट में आ जाती है इस समस्या को देखते हुए जनपद में जगह.जगह रक्तदान शिविर लगाया जाए एवं रक्तदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। ऑस्कर अवार्ड विजेता सुमन ने बताया ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर महिलाओं में रक्त की कमी पाई जाती है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं में भी रक्त की कमी होने के कारण डिलीवरी के समय रक्त की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन समय पर मरीज को रक्त नहीं मिल पाता है, जिस कारण मरीज की जान भी संकट में आ जाती है। सुमन ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर मरीज निजी अस्पतालों से रक्त नहीं खरीद पाता है। इसलिए गांव गांव रक्तदान शिविर लगाकर लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करना एवं रक्त एकत्रित कर जरूरतमंद लोगों को रक्त मिल सके इसलिए संगठन के कार्यकर्ताओं ने यह पहल करने की मांग की है। इस दौरान संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय बलराज हूंण ऑस्कर अवार्ड विजेता सुमन नीरज भाटी हबीब सैफी बॉबी गुर्जर आदि लोग उपस्थित रहे।