BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

दोनो बेटियां तय किए गए लक्ष्य यानी कामयाबी के सफर को जरूर छूएंगीः चौधरी शौकत अली चेची



आईएस बनना चाहती है, हाई स्कूल की परीक्षा में 88.9 प्रतिशत अंक हासिल कर मुस्कान

आईपीएस बनना चाहती है, इंटरमीडिएट की परीक्षा में 88.2 प्रतिशत अंक हासिल कर सामिया
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

सी0बी0एस00 बोर्ड द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों में अच्छे अंक हासिल किए जाने के मामले में खास कर बालिकाओं ने बाजी मारी है।  यही कारण है कि अच्छे अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को बधाई दिए जाने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में भारतीय किसान यूनियन ’’बलराज भाटी गुट’’ के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शौकत अली चेची की भतीजी मुस्कान अली चेची और सामिया अली चेची ने अच्छे अंक हासिल कर परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इनमेंं चौधरी मुस्कान अली चेची पुत्री चौधरी हकीकत अली चेची एसेंट इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा में कक्षा-10 की छात्रा रही है। चौधरी  मुस्कान ने हाई स्कूल की परीक्षा में 88.9 प्रतिशत अंक हासिल कर परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वह आईएस बनना चाहती है। चौधरी हकीकत अली चेची ने बताया कि बेटी मुस्कान अली चेची घर पर कई कई घंटे पढाई करती थी, आज उसका ही परिणाम है कि इतनी बडी सफलता हाथ लगी है। वहीं दूसरी ओर चौधरी सामिया अली चेची पुत्री चौधरी लियाकत अली चेची सावित्री बाई फूले बालिका इंटर कॉलेज कासना में कक्षा-12 वीं छात्रा रही है। चौधरी सामिया अली चेची ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 88.2 प्रतिशत अंक हासिल कर परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वह आईपीएस बनना चाहती है।  चौधरी लियाकत अली चेची ने बताया कि बेटी चौधरी सामिया अली चेची का रूझान शुरू से पढाई की ओर रहा है, इंटर तक आते आते तो सामिया इस कदर पढाई में जुटी रही कि कई कई घंटे घर पर रोज पढाई करना दिनचर्या में शामिल हो गया है। बेटी की इस कामयाबी से पूरा परिवार खुश है। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन ’’बलराज भाटी गुट’’ के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शौकत अली चेची ने कहा है कि उन्हें बेहद खुशी है कि उनकी दोनो भतीजीं इन परीक्षाओं में अच्छे अंक हासिल कर परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। साथ ही उन्हें पूरी उम्मीद है कि यह दोनो बेटियां तय किए गए लक्ष्य यानी कामयाबी के सफर को जरूर छूएंगी।