चीन के समान का बहिष्कार करें, साथ
ही कोई भी चीन का ऐप इस्तेमाल ना करेंः चैनपाल प्रधान
विजन लाइव/दनकौर
हिंदू युवा वाहिनी मेरठ सहारनपुर संभाग प्रभारी
प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र राणा और
मेरठ मंडल प्रभारी वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह के निर्देश पर हिंदू युवा
वाहिनी गौतमबुद्धनगर जिला प्रभारी मदन प्रधान के नेतृत्व में चीनी राष्ट्रपति
शी-जिनपिंग का सलारपुर गांव में पुतला फूंका। लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के
सैनिकों के साथ झड़प में भारतीय सेना के जवानों शहीद हो जाने पर दुख व्यक्त करते
हुए वीर जवानों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा भी गया। इस दौरान
जिलाध्यक्ष चैनपाल प्रधान ने बताया कि भारतीय सेना के वीर जवान लद्दाख के गलवान
में शांति पूर्वक बातचीत करने के लिए गए थे, वहीं चीनी
सैनिकों ने भारतीय सेना पर हमला कर दिया
और जिसमें हमारे वीर जवान शहीद हो गए थे, जो बहुत ही निंदनीय घटना है। इसलिए हम
हर भारतीय से निवेदन करते हैं कि हम चीन के सभी समान का बहिष्कार करेंगे। हिंदू
युवा वाहिनी गौतमबुद्धनगर यह अहवान करती है और सभी से अपील करती है कि कोई भी चीन
का ऐप इस्तेमाल ना करें। इस दौरान सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।