BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

अध्योध्या में आस्था के प्रतीक राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त, आगामी 5 अगस्त को भूमि पूजन का शिलान्यास कार्यक्रम होगाःराजू भईया




गौतमबुद्धनगर की दादरी विधानसभा के वर्चुअल सम्मेलन में दादरी विधानसभा के 5000 से अधिक कार्यकर्ता ंजुटे


भाजपा उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष एटा सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भइया ने सम्मेलन में केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार की उपलब्ध्यिं गिनाईं



विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

गौतमबुद्धनगर की दादरी विधानसभा में उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित वर्चुअल विधानसभा सम्मेलन में दादरी विधानसभा के 5000 से अधिक कार्यकर्ता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग वर्चुअल सम्मेलन में जुटे। मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष तथा एटा सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भईया ने सम्मेलन में जुड़े पदाधिकारियों   कर्मठ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संकटकाल में केंद्र  राज्य की सरकार द्वारा किए वे कार्य एवं पार्टी द्वारा जन सेवा कार्य की चर्चा की। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं। आत्मनिर्भर भारत बनाने के लोकल से वोकल को बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी की इच्छा शक्ति और मुख्यमंत्री योगी के दृढ़ संकल्प से आज पूरे देश उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मॉस्क और सैनीटाईजर लगभग 2 लाख लीटर एक दिन बनाया जा रहा है। आत्मनिर्भर भारत प्रधानमंत्री का सपना बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। कोरोना काल में निशुल्क राशन, 20 करोड़ खातों में 500 सौ रुपए और उद्योगों, किसान, मजदूर, व्यापारी, उद्यमी के लिए ऐतिहासिक 20 लाख करोड रुपए का पैकेज, 70000 करोड आवास विकास के लिए और मजदूरों के मनरेगा के लिए 40,000 करोड रुपए अतिरिक्त, उत्तर प्रदेश में 5600000 मनरेगा से जुड़े मजदूरों को 233 करोड रुपए दिए जा चुके हैं। कोरोना से लड़ने के लिए प्रदेश में  अस्पताल  बढ़ाए जाने का काम 1 लाख 5000 बेड और की व्यवस्था,33 हजार वेंटीलेटर और 35 हजार लोगों की प्रतिदिन जांच और अब तक प्रदेश में 10 लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष में जहां गांव गरीब के जीवन में बदलाव गाने के लिए तमाम योजनाओं को जमीन पर कार्य करके दिखाया है। वही आंतकवाद अलगावबाद पर कठोरता से कार्यवाही कर काबू किया है। 1 वर्ष के अंदर कश्मीर से धारा 370 और 35 को समाप्त कर कश्मीर को देश के साथ जोड़कर अखंड भारत बनाने का कार्य किया हैं मुस्लिम भाई बहनों के लिए तीन तलाक को हटाकर करोड़ों लोगों की आस्था राम मंदिर निर्माण के मार्ग का न्यायालय द्वारा मार्ग प्रशस्त हुआ जो आगामी 5 अगस्त को भूमि पूजन का शिलान्यास कार्यक्रम होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आवाहन करते हुए कहा कि बूथ समिति सत्यापन 15 जुलाई से 24 अगस्त तक बैठके करने का कार्य करें। दादरी वर्चुअल सम्मेलन को पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद डा0 महेश शर्मा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि देश आज मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ रहा है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश एक बार फिर विश्व गुरु बनेगा। सम्मेलन को दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर, जिलाध्यक्ष विजय भाटी, वर्चुअल सम्मेलन जिला संयोजक सुनील भाटी ने भी संबोधित किया।  मुख्य रुप से शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी श्री चंद शर्मा, बिजेंद्र भाटी, तेजा गुर्जर, जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज, मनोज गर्ग, धर्मेंद्र कोरी, जिला उपाध्यक्ष सेवा नंद शर्मा, वर्चुअल दादरी सम्मेलन संयोजक गजेंद्र मावी, देवा भाटी, मीडिया प्रभारी 0 कर्मवीर आर्य, पवन नागर, चेयरमैन गीता पंडित, रकम सिंह भाटी, मुकेश नागर, युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री सतेंद्र नागर, सुभाष भाटी, पवन रावल, राजा रावल, मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, रवि भदौरिया, मनोज भाटी, संजय भाटी, सोमेश गुप्ता, विचित्र तोमर, प्रेम प्रधान, जिला मंत्री गुरुदेव भाटी, सत्यपाल शर्मा, रिंकू भाटी, सचिन शर्मा, पंकज रावल आदि सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी, जिला इकाई, मंडल का क्षेत्र एवं प्रदेशीय पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ हजारों कार्यकर्ताओं ने इस वर्चुअल विधानसभा सम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाग लिया।