विजन लाइव/नई
दिल्ली
गौतमबुद्धनगर समेत पूरे
दिल्ली.एनसीआर
में उमस
भरी गर्मी
अभी तीन
दिन और
सताएगी। उमस
भरी गर्मी
से अभी
तीन दिन
तक राहत
मिलने की
कोई उम्मीद
नहीं है।
रविवार या
फिर सोमवार
को बदरा
बरस सकते
हैं और
सावन के
महीने के
आगाज होते
ही राहत
मिलेगी। मौसम
विभाग के
अधिकारी ने
कहा कि
राष्ट्रीय राजधानी में वीकेंड पर
बारिश होने
की उम्मीद
है। 5 या
6 जुलाई को
हल्की बारिश
होगी। हालांकि
मुंबई में
रात के
वक्त
शहर और उत्तर.पश्चिम उपनगरों
की ओर
कुछ तीव्र
हवाओं के
साथ हल्की
बारिश हुई।
मुंबई के
मौसम विभाग
में काम
करने वाली
वैज्ञानिक शुभांगी भूटे ने कहा
कि जून
महीने में
कोंकण इलाके
में अपेक्षा
से कम
बारिश हुई
है। आने
वाली 3 और
4 तारीख को
कोंकण और
मुंबई में
भारी से
भारी बारिश
होने की
संभावना है।
इसके चलते
कुछ इलाकों
में ऑरेंज
अलर्ट जारी
कर दिया
गया है।