BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

40 टीमें घर.घर जाकर करेंगी मेडिकल स्क्रीनिंग, संदिग्ध मरीज़ों की होगी कोरोना जांच, प्रतिदिन होगी 4000 कोरोना जांच




पुलिस कमिश्नर नोडल अधिकारी और जिलाधिकारी ने सोशल डिस्टैसिंग, फेसकवर/ मॉस्क पहनने हाथो को बार बार सैनेटाइज करने के लिए प्रेरित किया

विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर में कोरोना जांच को बढाने के लिए चलाए जा रहे 10 दिवसीय सघन सर्विलांस अभियान का शुभारंभ हरौला सेक्टर.5 में जनपद के नोडल अधिकारी एवं सीईओ ग्रेटर  नोएडा प्राधिकरण नरेन्द्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। यह अभियान 02 से 12 जुलाई तक चलेगा, जिसके लिए 40 टीमें गठित की गई है तथा प्रतिदिन कोरोना की 4000 जांचें होगी। प्रत्येक टीम में चिकित्सक, नर्स एवं लैब टेक्नीशियन को रखा गया है।  प्रत्येक दिन 3000 रियल टाइम पीसीआर टेस्ट और 1000 एंटीजन जांच होगी। जांच की संपूर्ण प्रक्रिया का प्रशिक्षण सभी टीमों को दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 दीपक ओहरी ने बताया कि बिसरख, दादरी, भंगेल, बादलपुर, जेवर दनकौर के प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्दों और जिला चिकित्सालय में जांच की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा इस अभियान में 300 से अधिक कंटेनमेन्ट जोन में भी सघन स्क्रीनिंग जांच होगी। अभियान के शुभारंभ के अवसर पर नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने हरौला सेक्टर.5 का भ्रमण कर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा जनसामान्य को सोशल डिस्टेंसिंग, फेसकवर/मॉस्क पहनने बार.बार हाथों को साबुन से अच्छे से धुलने तथा सैनेटाइज करने के लिए प्रेरित करते हुए जागरूक किया। इस अवसर पर डीआईओ डा0 नेपाल सिंह और जनपद के संबंधित अधिकारीगण, स्वास्थ विभाग के अधिकारीगण और चिकित्सकगण उपस्थित  रहे।