BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के पत्र पर प्राधिकरण ने किया बरसात गांव की समस्या का निवारण





विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
दनकौर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले बरसात गांव के मुख्य रास्तों में कीचड़ एवं जलभराव की समस्या से ग्रामीण परेशान थे। जिसकी शिकायत करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने पत्र के माध्यम से प्राधिकरण के अधिकारियों से की थी। जिसका निवारण करते हुए प्राधिकरण की टीम ने शनिवार को बरसात गांव के मुख्य रास्ते से पानी की निकासी की स्ट्रीट लाइटस को शुरू कराया। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौ0 प्रवीण भारतीय ने बताया कि कीचड़ की समस्या से बरसात गांव के ग्रामीण बहुत परेशान थे। गांव के मुख्य रास्ते में कीचड़ होने की वजह से आए दिन बच्चे एवं बुजुर्ग गिरकर चोटिल हो रहे थे जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार पहले भी प्राधिकरण के अधिकारियों से की, लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई। ग्रामीणों ने करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं को इस समस्याओं से अवगत कराया, जिसके बाद संगठन में प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन नरेंद्र भूषण को पत्र लिखा और फिर जिसके बाद अब गांव में स्ट्रीट लाइटें एवं गांव के मुख्य रास्ता में कीचड़ को साफ कराया गया है।