BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

अभिषेक शर्मा को जेवर एयरपोर्ट के लिए गठित पुनर्वास समिति का सदस्य बनाए जाने पर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी




 विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर
 भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अभिषेक शर्मा को जेवर एयरपोर्ट के लिए गठित पुनर्वास समिति के लिए सदस्य बनाए जाने पर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है। विगत 5 जून को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए पुनर्वास समिति के गठन के लिए सहमति दी थी। यह समिति जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को जमीन देने वाले किसानों के पुनर्वास की प्रक्रिया पर नजर रखेगी, जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन को सुझाव और सहमति भी देगी। पुनर्वास समिति के नवमनोनीत सदस्य अभिषेक शर्मा ने बताया कि इस समिति के अध्यक्ष गौतमबद्धनगर के जिलाधिकारी हैं, साथ ही समिति में 11 सदस्य हैं। यह समिति जेवर में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण से विस्थापित परिवारों की स्थापना के लिए काम करेगी। इस पुनर्स्थापना के लिए जेवर बांगर में करीब 48 हेक्टेयर भूमि पर टाउनशिप बसाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस टाउनशिप में प्रभावित परिवारों को भूमि, भवन, आवास, शिक्षा, चिकित्सा, परिवहन, सामुदायिक विकास से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगीं। भूमि अर्जन और  पुनर्वासन में पारदर्शिता बनाकर यह समिति काम करेगी। साथ ही परियोजना के कार्य की प्रगति को मॉनिटर करने का काम यह समिति करेगी। उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर जिला परिषद परियोजना में काम करने वाली एजेंसियों को सुधार देगी। इस समिति के गठन को 5 जून को उत्तर प्रदेश की  राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंजूरी दी है। जेवर के आसपास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे बनने के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य किया गया है। जिसका विकास स्विजरलैंड की कंपनी ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट करेगी। पुनर्वास समिति के नवमनोनीत सदस्य को बधाई देने वालों में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विजय भाटी, जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज, मनोज गर्ग, अमित चैधरी, धर्मेन्द्र कोरी, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, सत्यपाल शर्मा, सुनील सौनिक, महेश शर्मा, मनोज भाटी, संजय भाटी, सोमेश गुप्ता, अनु पंडित, जितेंद्र भाटी, आनंद भाटी, रवि, गजेंद्र शर्मा आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण रहे।