BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की शिक्षक हित में पहल- कोरोना काल में न खुले स्कूल




शिक्षको की समस्याओं के निस्तारण के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने ज्ञापन सौंपा


विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की शिक्षक हित में पहल कोरोना काल मे जहां सरकार ने स्कूल खोलने के निर्देश दिए है वही इस आदेश के बाद शिक्षको की समस्याएं भी बढ़ गयी है। शिक्षको की समस्याओं के निस्तारण के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने अध्यापकों के कोरोना से संक्रमित होने का खतरा जताया है। वहीं सार्वजनिक परिवहन के चालू न होने पर शिक्षको के स्कूल पहुचने में कठिनाई से अवगत कराया गया हैं। गौतमबुद्धनगर में कोरोना काल मे कुछ स्कूलो को  क़वारन्टाइन सेंटर बनाया गया था, उन स्कूलों को अब तक सेनेटाइज नही किया गया है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जिलाधिकारी से निवेदन किया है कि अध्यापको की उपस्थिति स्कूलो में अनिवार्य न कि जाए व विभागीय कार्य घर से ही करने की अनुमति प्रदान की जाए। यह ज्ञापन जिलाधिकारी के साथ साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी सौंपा गया है। इस मौके पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मंडल व गौतमबुद्धनगर जिलाध्यक्ष अशोक यादव, जिला महामंत्री अजयपाल नागर और जिला व ब्लाक कार्यकारणी के कई सदस्य मौजूद रहे।