विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर में भाजपा
की केंद्र
सरकार के
दूसरे कार्यकाल
के पहले
वर्ष पूर्ण
होने पर
वर्चूअल सभा
का डिजिटल
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
के माध्यम
से किसान
सम्मेलन का
आयोजन हुआ।
सभा का
संचालन जिलाध्यक्ष
नोएडा महानगर
किसान मोर्चा
मुक्तानंद शर्मा ने एवं अध्यक्षता
बिजेंद्र रावल
ने एवं
डिजिटल
कॉन्फ्रेंसिंग को गति आईटी सेल के जिला संयोजक
चंद्रमणि भारद्वाज ने दी। इसमें
मुख्य अतिथि
के रूप
में प्रदेश
मंत्री उत्तर
प्रदेश संजय
राय का
संबोधन सभी
कार्यकर्तों को प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि
ने मोदी
और योगी
सरकार की
उपलब्धियों को संबोधित करते हुए
बताया कि
कैसे हमारे
देश के
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19
महामारी के
इस बुरे
दौर को
अपनी संयम
और कार्यकुशलता
से सही
वक्त पर
किसानो के
हित में
कार्य करते
हुए किसान
सम्मान निधि
योजना के
तहत होने
वाले लाभ
जैसी योजनाओं
के बारे
में कार्य
किया। प्रदेश
मंत्री राय
ने सभी
कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि
अगर किसी
भी किसान
को इस
लाभ को
मिलने में
कोई भी
परेशानी होती
है तो
संघटन के
लोग उसकी
हर संभव
मदद करें
और इस
योजना के
बारे में
ज़्यादा से
ज़्यादा लोगों
को अवगत
कराएं। कुछ
कार्यकर्ताओं ने प्राधिकरणों की कार्यशैली
पर भी
कुछ प्रश्न
उठाए जिसके
लिए प्रदेश
मंत्री ने
उन बिंदुओं
को नोट
किया और
हरसंभव मद्द
का आश्वासन
दिया, जिससे
किसी किसान
को कोई
परेशानी ना
हो। इस
मीटिंग में
ज़िलाध्यक्ष विजय भाटी एवं ज़िले
के किसान
मोर्चे के
सारे पधाधिकारी
भी डिजिटल
माध्यम से
जुड़े।