BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जन जागरण अभियान के तहत किसान एकता संघ ने की कई गांवों में बैठक




विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
 किसान एकता संघ के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में कई गांवों में जन जागरण अभियान चलाया। किसान एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष जतन प्रधान ने कहा कि हाल ही में आए हाईकोर्ट के आदेश को लेकर किसानों में रोष है। यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले अट्टा फतेहपुर, डेरीन खूबन चपरगढ में बैठक कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यदि हाईकोर्ट के फैसले की आड में यमुना प्राधिकरण ने किसानों के 64.7 प्रतिशत मुआजवा और 10 प्रतिशत विकसित भूखंड नही दिए तो लाॅकडाउन के बाद बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस मौके पर सोरन प्रधान,रमेश कसाना, सतीश कनारसी,कृष्ण नागर, आशु खान, सुमित चपरगढ, उमेद एडवोकेट,सागर,सुरेश नंबरदार,ओमबीर नागर,उमर प्रधान,बाबू, विकास यादव आदि लोग मौजूद रहे।