BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मैनेजर जितेंद्र यादव ने किया सेक्टर डेल्टा टू का दौरा




विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
सेक्टर डेल्टा टू में पिछले कई दिनों से चल रही सीवर की गार्बेज और सीवर ओवरफ्लो की समस्या को लेकर आज प्राधिकरण के सीवर से संबंधित मैनेजर जितेंद्र सिंह यादव ने सेक्टर डेल्टा टू का निरीक्षण किया।  इस मौके पर आर0डब्ल्यू00 महासचिव आलोक नागर ने बताया कि प्राधिकरण के मैनेजर जितेंद्र यादव को सीवर की सभी समस्याओं से अवगत कराया गया और सेक्टरवासियों ने अपना विरोध भी जाहिर किया कि बार.बार शिकायत करने के बावजूद भी कार्यों में लापरवाही बरती जाती है, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मैनेजर जितेंद्र के द्वारा ट्रैक्टर मंगवाया गया और आश्वासन दिया गया कि आज और कल में जितनी भी सीवर की गार्बेज है सभी को साफ करा दिया जाएगा और सीवर का सफाई का कार्य चल रहा है जिसको जल्द ही पूरा करा दिया जाए इसके अलावा और कोई भी शिकायत सीवर से संबंधित आती है उसको तुरंत सही कराया जाएगा।