BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू, शहरों से ग्रामीण क्षेत्र तक प्रभावित






24 घंटे में मिले 59 कोरोना संक्रमित, एक की मौत, 51 डिस्चार्ज, जिले में अब तक 1097 लोग संक्रमित, 576 ने जीती जंग, 14 की मौत, 507 का इलाज जारी


विजन लाइव/ गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। अब कोराना का यह संक्रमण नोएडा और ग्रेटर नोएडा तक ही दिखाई दे रहा था मगर अब जिले के दादरी, बिलासपुर, जेवर और दनकौर क्षेत्र और यहां तक की गांवों में भी मरीजों की संख्या दिखाई देनी शुरू हो गई है। इसी प्रकार बुधवार को बीते 24 घंटे में 59 संक्रमितों के मिलने से प्रशासन चिंतित हो गया है। बुधवार को दनकौर में कोरोना पॉजीटिव केस की पहचान होने पर बाजार को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1097 हो गई है। इनमें 76 क्रॉस नोटिफाइड हैं। इस बीच नोएडा के सेक्टर.22 निवासी 57 साल की महिला की मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 14 हो गई है। बुधवार को स्वस्थ होने के बाद 51 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके साथ ही अब तक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 576 हो गई है। फिलहाल 507 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर डा0 सुनील दोहरे ने बताया कि बुधवार को गौतमबुद्धनगर में कुल 59 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1097 हो गई है। जिले में क्रॉस नोटिफाइड मरीजों की संख्या 76 हो गई है। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को 51 लोग कोरोना को परास्त अपने घर चले गए। इस तरह अब तक 576 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल 507 पॉजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। डा0 दोहरे ने बताया कि बुधवार को सेक्टर.22 निवासी 57 साल की एक महिला की मौत हो गई। वह कोविड.19 पॉजिटिव थी और उसका इलाज मेरठ में चल रहा था। उन्होंने बताया कि महिला हाइपरटेंशन और डायबिटीज की बीमारी से पीड़ित थी। डा0 सुनील दोहरे ने बताया कि जिले में 76 मरीज क्रॉस नोटिफाइड हैं। इनमें 24 मरीज दिल्ली के, 12 गाजियाबाद, एक आंध्र प्रदेश, 01 वेस्ट बंगाल, 01 आगरा, 02 हापुड, 08 बुलंदशहर, 02 अलीगढ़ और 01 हरियाणा के हैं। तीन मरीजों की दो बार एंट्री हुई है। जबकि 13 मरीज की एंट्री पहले ही की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि गौतमबुद्धनगर जिले में कुल 12 संवेदनशील स्थानों पर कैंप लगाकर जांच की जा रही है। उनमें ममूरा, निठारी, सर्फाबाद, हरौलाए सेक्टर.8, 9, 10 शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन स्थानों पर कुल 590 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। उनमें 17 लोगों को बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में दाखिल कराया गया है।