विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर जनपद दीवानी
एवं फौजदारी
बार एसोसिएशन
के सभागार
में जनपद
न्यायालय का
21 वां स्थापना
दिवस मनाया
गया, जिसकी
अध्यक्षता बार अध्यक्ष संजीव वर्मा
एडवोकेट ने
की तथा
संचालन सचिव
नितेंद्र सिंह
तौंगड़ ने
किया। इस
मौके पर
बार सभागार
में पूर्व
अध्यक्ष स्व0
श्री
मांगेराम भाटी के चित्र का
अनावरण भी
एल्डर कमेटी
के चेयरमैन
जगदीश भाटी,
एल्डर
कमेटी सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल
पंडित द्वारा
किया गया।
इस अवसर
पर कोविड.19
कोरोना संमरण
को ध्यान में रखते हुए
सोशल डिस्टेन्सिंग
का पालन
किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष विपिन भाटी,
पूर्व अध्यक्ष
राजकुमार नागर
और अनिल
रावत एडवोकेट,
संतोष चौधरी
एडवोकेट, यतेंद्र
नागर एडवोकेट,
महेश गुर्जर
एडवोकेट,जोगेंद्र
भाटी एडवोकेट,
प्रमोद कर्नवाल
एडवोकेट ने
अपने विचार
रखे। इस
कार्यक्रम में कोविड.19 के एक
कारण लगभग
50 अधिवक्ताओं को ही सम्मिलित किया
गया।