BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

पलायन करने वाले लोगो को भोजन, पानी और जरुरतमंदो तक राशन पहुंचाया




अग्रवाल समाजए ग्रेटर नोएडा ने लॉक डाउन 1 2 में सेवा कार्य किए



विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
 कोरोना वायरस से उत्पन्न हुई परिस्थितियों में क्षेत्र की अनेको समाजसेवी संस्थाओं ने आगे आकर सेवा कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्ही में से एक नाम है अग्रवाल समाज, ग्रेटर नोएडा का जो श्री महाराजा अग्रसेन वैश्य सेवा समिति के नाम से पंजीकृत है। श्री महाराजा अग्रसेन वैश्य सेवा समिति के सचिव मीडिया प्रभारी मुकुल गोयल ने बताया कि 25 मार्च से पूरे देश में लॉक डाउन की घोषणा हुई थी। 26 मार्च को ही संस्था के सदस्य रविन्द्र गर्ग विजय अग्रवाल की पहल पर अन्य सदस्यों से जरुरतमंदो को सहयोग की अपील की जिस पर अनेक सदस्य मदद के लिए आए आए। सभी सदस्यों के सहयोग से राहत कार्यो की शुरुआत की गई। पहली प्राथमिकता थी पलायन करने वाले लोगो को भोजन पानी उपलब्ध कराना जरुरतमंदो तक राशन पहुंचाना। भोजन सेवा के लिए मनीष अग्रवाल ने रामपुर बीटा 1 में अपने कारखाने में किचिन की शुरुआत की। उसके बाद निम्न सेवाएं समाज द्वारा प्रदान की गई। जिनमें 38 दिनों में 20724 भोजन के पैकेट अधिकतर कलेक्ट्रेट सूरजपुर के माध्यम से वितरित किए गए। इस दौरान 320 राशन के पैकेट वितरित किए गए जिनसे 15000 लोगों को एक समय भोजन कराया जा सकता है। पलायन करने वाले लोगो को 12000 केले वितरित किए गए। पलायन करने वाले लोगो को 2800 पानी की बोतल वितरित की गई। पलायन करने वाले लोगो को 2500 मिठाई के पैकेट वितरित किए गए। पलायन करने वाले लोगो को 1000 बिस्किट के पैकेट वितरित किए गए। 2 गौशालाओं में 1000 से अधिक गौमाताओं के लिए पौष्टिक आहार भेंट किया गया। दोनो गौशालाओं में कर्मचारियों के लिए राशन उपलब्ध कराया गया। हल्दोनी मोड़ से जिम्स, कासना तक ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को 10 दिनों तक जलपान का प्रबंध किया गया। पुलिसकर्मियों को 60 से अधिक मास्क वितरित किए गए। इन सभी सेवा कार्यो में अमित गोयल, अशोक अग्रवाल, गिरीश जिंदल, हरीश जिंदल, बंटी अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अतुल जिंदल, पीयूष गर्ग, संजय गर्ग, जितेंद्र बंसल, संजय अग्रवाल, मनोज गर्ग, मनोज सिंघल, पवन सिंघल अन्य सदस्यों ने सहयोग किया।