BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

बेटा मेरे घर दो दिन से नही जला चूल्हा





 नेफोमा टीम ने गाज़ियाबाद में महिला को पहुंचाया 20 दिन का राशन


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट लॉक डाऊन 3 कोरोना कोविड 19 महामारी की वजह से अलग अलग क्षेत्रों में हजारों मजदूर, बच्चे, महिलाएं फ़सी हुई हैं। वहीं भूखों को खाना खिलाने का बीड़ा उठाते हुए सामाजिक संस्था नेफोमा टीम का 40 वां दिन है जिसके तहत नेफोमा टीम के सदस्य अलग अलग क्षेत्र में बनी झुग्गियों में खाना बांटते हैं। नेफोमा टीम द्वारा प्रत्येक दिन रसोई पर झुग्गियों में 1200 लोगों को खाना बांटा जाता है। गुरूवार को उस समय नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय की आंखें भर आई जब गाजियाबाद क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास बनी झुग्गी में रहने वाली एक महिला का फोन आया और उसने कहा कि बेटा मेरे घर में 2 दिन से चूल्हा नहीं जला है और मेरी दो जवान बेटियां हैं, राशन खाने के लिए भटक रहे हैं। नेफोमा टीम द्वारा तुरंत एक्शन लिया गया। नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान स्वयं क्रॉसिंग रिपब्लिक टीम के साथ पहुंचे और वह महिला जो कि 2 घंटे से इंतजार कर रही थी उसको लगभग 20 दिन का राशन जिसमें 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 4 किलो दाल और मसाले दिए, सब्ज़ी लोकी, सीताफल और मिर्च भी दीए। राशन पाकर महिला के आखो में आंसू गए। महिला ने कहा मेरी ये दो जवान बेटियां है जिनको वह लेकर आई थी। घर मे राशन बिल्कुल खत्म हो गया था किसी ने नेफोमा का नंबर दिया जिससे आपसे बात हुई। नेफोमा अध्यक्ष ने महिला को आश्वस्त किया कि नेफोमा टीम आगे भी मद्द करेगी। फूड पेकेट वितरण करने में नेफोमा सदस्य उमेश सिंह, महावीर ठस्सू, नितिन राणा, श्याम गुप्ता, राज चौधरी, आदित्या अवस्थी, राहुल यादव आदि सदस्य शामिल रहे।