BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

नेफोमा का एक ही लक्ष्य कोई भूखा ना रहे




कोरोना कोविड.19 के 52 वें दिन नेफोमा ने लेबर को फूड के पैकेट बांटे
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट फ्लैट बायर्स एसोसिएशन नेफोमा ने कोरोना कोविड.19 लॉक डाउन की वजह से अलग.अलग क्षेत्रों में बनी झुग्गियों में फसे सैकड़ों मजदूरों, बच्चों को खाना पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। नेफोमा रसोई  का आज 52 वां दिन है जिस सेवाभाव से नेफोमा सदस्यों ने झुग्गियों में लेबर, दिहाड़ी मजदूरों, महिलाओं बच्चों को खाना वितरण किया है नेफोमा की तारीफ हर सोसाइटी में लोग कर रहे है। लॉकडाऊन 3 के आखिरी दिन तक भी नेफोमा टीम द्वारा भोजन की व्यवस्था की जा रही है। नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया फूड पैकेट वितरण करते समय बिसरख थाने के एसएचओ मुनीष चौहान का सहयोग पूरी तरह से मिलता है। एसएचओ द्वारा और स्थानीय चौकी द्वारा वहां पर पुलिस कर्मियों को भेजा जाता है जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाए और सही से खाना वितरण हो पाए। जब तक लॉक डाउन रहेगा, हमारा प्रयास रहेगा कि सभी के सहयोग से नेफोमा रसोई चलती रहे और सभी को मदद मिलती रहे जिसमें हम सभी निवासियों से अपील करते हैं कि और लोग भी रसोई को सहयोग करें जिससे कि जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचता रहे। नेफोमा टीम से जरूरतमंद लोगों को फूड पेकेट पहुचाने में नेफोमा महासचिव रश्मि पांडेय, सदस्य श्याम गुप्ता, राज चौधरी, नितिन राणा, नीरज शर्मा, राहुल यादव, आजिम खान, उमेश सिंह, महावीर ठस्सू आदि सदस्य ने अपना योगदान दिया।