BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

नेफोमा की जनसेवा से खुश होकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भेजा प्रशस्त्रि पत्र



विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
सामाजिक संस्था नेफोमा द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अलग.अलग झुग्गियों में लेबर मजदूरों को की जा रही जन सेवा भाव उनको दोनों टाइम भोजन की व्यवस्था कराने से खुश होकर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रशस्त्रि पत्र प्रदान किया गया है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान के नाम पत्र भेजकर नेफोमा टीम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए लिखा गया है कि इस आपदा के समय में जिस सेवा भाव से मानवीय संवेदना के साथ लोगों की सेवा एवं सामाजिक संस्था नेफोमा द्वारा अलग.अलग झुग्गियों में असहाय लोगों को खाने के पैकेट दे रहे हैं वह अपने आप में अंनकुरणीय है। इस आपदा के समय में आपका यह सेवा भाव करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का काम करेगा। नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने कोंग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का धन्यवाद देते हुए बताया कि देश की बड़ी पार्टी द्वारा नेफोमा टीम की सराहना की गई जो कि हमारे सभी सदस्यों के लिए गर्व की बात है उनके प्रोत्साहन से हमे हमारी टीम को कोरोना कोविड 19 में जनसेवा करने के लिए और बल मिलेगा। प्रशस्त्रि पत्र को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस महासचिव वीरेंद्र सिंह गुड्डू, नोएडा महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन नेफोमा रसोई पर पहुंचे और नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान को प्रियंका गांधी का पत्र सौंपा। इस मौके पर नेफोमा टीम से महावीर ठस्सू, नितिन राणा, राहुल यादव, उमेश सिंह, राज चैधरी, श्याम गुप्ता आदि पदाधिकरीगण उपस्थित रहे।