पुलिस ने मौका
मुआयना कर
चोरों को
जल्द दबोच
मामले के
खुलासे का
दावा किया
विजन लाइव/दनकौर
थाना दनकौर कोतवाली
के तहत
कसबे में
आटा चक्की
की छत
तोड कर
चोरी कर
ली गई।
दनकौर कसबे
में धनौरी
रोड पर
आटा चक्की
परिसर में
चोर दीवार
फांद अंदर
घुस आए।
पीछे से
आटा चक्की
की छत
तोडी और
जब चोर
अपने मकसद
में कामयाब
नही हो
पाए तो
गेट तोड
कर चक्की
के दूसरे
कमरें में
घुस आए।
इस कमरें
से चोरों
ने फिर
आटा चक्की
के अंदर
घुसने के
लिए दीवार
काटने का
प्रयास किया।
जब चोर
यहां पर
भी अपने
मकसद में
कामयाब नही
पाए तो
रखे हुए
टूलों को
लेकर गए।
इस घटना
की जानकारी
दूसरे दिन
सुबक को
पुलिस को
दी गई।
पुलिस ने
मौके पर
पहुंच कर
मुआयना किया
और आगे
की कार्रवाई
शुरू कर
दी है।
मिली जानकारी के
मुताबिक उंची
दनकौर निवासी
निसार अहमद
की धनौरी
रोड पर
आटा चक्की
लगी हुई
है। लॉकडाउन
के चलते
हुए निपटा
कर निसार
अहमद रात्रि
में अपने
उंची दनकौर
स्थित आवास
पर चले
जाते हैं।
दिनांक 13 मई 2020 को भी ऐसा
ही हुआ।
दिन भर
की पिसाई
का काम
खत्म कर
निसार अहमद
शाम को
घर लौट
आए। दूसरे
दिन गुरूवार
को जब
वह आटा
चक्की पर
पहुंचे तो
पता चला
कि आटा
चक्की परिसर
के दूसरे
कमरें का
पिछला गेट
टूटा पडा
है और
वहां से
कुछ टूल
आदि सामान
भी गायब
है। इस
कमरें से
आटा चक्की
के कमरें
में घुसने
के लिए
दीवार को
काटने के
असफल प्रयास
के निशान
भी साफ
दिखाई पड
रहे थे।
आटा चक्की
के पीछे
की ओर
जाकर देखा
गया तो
पता चला
कि चोरों
ने दीवार
और छत
तोड कर
अंदर घुसने
का प्रयास
तक किया।
इस घटना
की जानकारी
पुलिस को
112 नंबर पर
दी गई।
घटना की
सूचना पाकर
तत्काल ही
पीआरवी दल
मौके पर
पहुंचा और
मौका मुआयाना
किया। वहीं
दूसरी ओर
सिटी इंचार्ज
दिनेश कुमार
सिंह अपनी
टीम के
साथ मौके
पर पहुंचे
और घटना
का स्थल
का मौका
मुआयना किया।
सिटी इंचार्ज
दिनेश कुमार
सिंह का
कहना है
कि दीवार
फांद कर
चोर अंदर
घुसे और
दीवार, छत
तोडने की
कोशिश की।
संभवत पडोस
से किसी
आहट की
वजह से
चोर भाग
गए। जल्द
ही चोरों
को दबोच
कर मामले
का खुलासा
कर दिया
जाएगा।