आरडब्लूए अट्टा नोएडा
की वीडियो
कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक
संपन्न
विजन लाइव/नोएडा
आरडब्ल्यूए अट्टा द्वारा
बैठक का
आयोजन किया
जिसमें मुख्य
रुप से
आर्थिक संकट
पर चर्चा
हुई। बैठक
वीडियो कांफ्रेंस
के माध्यम
से की
गई जिसमें
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजेश अवाना ने
कहा कि
ग्रामीणों का मुख्य आय स्रोत
सिर्फ किराया
है जो
अब ग्रामीणों
को प्राप्त
नहीं हो
रहा है
जिससे लोगों
को काफी
तकलीफ का
सामना करना
पड़ रहा
है। जैसे
ग्रामीणों को लंबे चैड़े बिजली
के बिल
के मैसेज
प्राप्त हो
रहे हैं
और स्कूल
की फीस
के मैसेज
भी ग्रामीणों
पर लगातार
आ रहे
हैं। जिससे
ग्रामीण अब
असमंजस की
स्थिति में
फंसे हुए
हैं। वीडियो
कांफ्रेंस में महासचिव नीरज अवाना
ने मांग
की कि
शासन.प्रशासन
को ग्रामीणों
के बिजली
बिल और
स्कूल फीस
में राहत
देनी चाहिए।
बैठक में
तय हुआ
आरडब्लूए द्वारा
शासन. प्रशासन
और क्षेत्रीय
जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर राहत
दिलाने की
मांग की
जाएगी। वीडियो
कांफ्रेंस में मुख्य रूप से
उपाध्यक्ष संजय अवाना, आनंद अवाना,विनय चैधरी,विकास अवाना,राकेश अवाना,
विपिन अवाना,
सागर अवाना,
नितेश अवाना
आदि उपस्थित
रहे।