सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि
सभा अन्तर्राष्ट्रीय
आर्य समाज
के आव्हान
पर विश्व
में होंगें
एक समय
में यज्ञ
विजन लाइव/नई
दिल्ली
सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि
सभा, दिल्ली
ने देश
भर के
ही नहीं
विश्व भर
की समस्त
आर्य समाजों
को निर्देश
दिया है
कि सभी
समाजो के
पुरोहित व
सदस्य इस
बात का
पालन करें’। रविवार
दिनांक 3 मई
को प्रातः
9.30 से 10.30 बजे तक प्रत्येक आर्य
समाज, गुरुकुल,
आर्यवीर दल,
स्थलो पर
तथा प्रत्येक
आर्यो के
घर में
यज्ञ
करना है’।
यज्ञ विश्व
से कोरोनावायरस
का प्रभाव
को नष्ट
हो और
विश्व का
जन.मानस
शीघ्र स्वस्थ
हो इसी
कामना के
साथ किया
जाएगा। अपील
में इस
बात पर
जोर दिया
कि यज्ञ
स्थल पर
यज्ञ लॉकडाउन
और स्थानीय
प्रशासन के
नियमों के
पालन के
अंतर्गत होगा।
गौतमबुद्धनगर जनपद की सभी आर्य
समाजों से
अपील की
गई है
कि सभी
समाजे व
सदस्य सार्वदेशिक
सभा के
निर्देश का
अनुपालन करें।
आर्य समाज
मंदिर सूरजपुर
के महामंत्री
पंडित धर्मवीर
आर्य ने
भी अपील
की है
कि कोरोना
वायरस के
खिलाफ इस
जंग में
आर्य बंधुवर
लॉक डाउन
का पालन
करते हुए
घर पर
रहकर 3 मई
प्रातः 9.30 यज्ञ करें।