BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर नेः वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा फेडरेशन ऑफ ग्रेटर नोएडा से समस्याओं के बारे में जाना


 कोविड.19  की वजह से ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों में जो समस्याएं रही हैं उनके बारे में शहरवासियों ने अवगत कराया

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने आज पुनः वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा फेडरेशन ऑफ ग्रेटर नोएडा के पदाधिकारियों से कोविड.19  की वजह से ग्रेटर नोएडा शहरों के सेक्टरों में   जो समस्याएं रही हैं उनके बारे में जाना। इस मौके पर राज्यसभा सासंद ने कोविड-.19 से लड़ने के लिए आरडब्ल्यूए के पदाधिकारीगण से सुझाव भी मांगे। इस कार्यक्रम की पहल विक्रम प्रधान घरबरा और जितेंद्र अग्रवाल द्वारा की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मनीष भाटी बी0डी0सी0 ने शहर में फॉगिंग सेनेटाइ्र्रजेशन का विषय रखा। कैलाश भाटी ने सेक्टर 36 में अवसाद से ग्रसित दम्पति का विषय उठाया कि शासन उनकी व्यवस्था करे। अमित प्रभात नागर शिवमणि रोशा ने सोसाइटी के अंदर प्राधिकरण द्वारा सैनिटाइजेशन का विषय रखा। जय सिंह भाटी ने लेबर को 1000 रुपये की मदद मिलने की शिकायत की।  आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने क्रमश सेक्टरो में उत्पन्न हो रहीं समस्याओ को उठाया जैसे  पार्कों में लोगों की बढ़ती भीड, प्राइवेट स्कूलों की फीस माफी, जरूरत की दुकान जैसे स्टेशनरी, सेनेटरी की दुकानों को खुलवाया जाए। साथ ही सेक्टरों में मूलभूत सुविधाओं में जैसे स्ट्रीट लाइट,पार्को की घास झाड़ियों की कटाई, शाम के समय पुलिस की गश्त बढ़ाने मांग की गई। राज्यसभा सांसद सुुरेंद्र नागर ने सभी की बातों को बड़े ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारीगण पुलिस प्रशासन के लोगों से बात करेंगे और इनमें सुधार करवाएंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होने वाले लोगों में  फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर, महासचिव दीपक भाटी, कैलाश भाटी, दिनेश भाटी एडवोकेट, कर्मवीर फौजी, डा0 ए०के0 सिंह, आलोक साध, परवीन यादव, योगेंद्र मावी, विनोद नागर, जितेंद्र भाटी, राकेश त्यागी, देवराज नागर और संतराम आदि शहरवासी उपस्थित रहे।